Mother's Day: हर मौके की तरह आज भी गूगल ने अपना खास और स्पेशल डूडल बनाया है. मदर्स डे पर गूगल ने डूडल बनाकर दुनिया भर की मां को समर्पित किया है. गूगल ने इसे क्राफ्ट करते हुए आर्ट की शक्ल दी है. आपको बता दें कि हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है.


मदर्स डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल


इस बार मदर्स डे कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. जिसके चलते मां के साथ हसीन पल को बिताना उनके लिए संभव नहीं है. लॉकडाउन के कारण ये भी संभव नहीं है कि एक कार्ड की खरीदारी या कार्ड बनाकर ही मां की ममता को याद कर लें. ऐसे में आपके अंदर मां की ममता का एहसास जगाने के लिए गूगल ने खास डूडल बनाया है. आज का डूडल उन्हीं को समर्पित है. गूगल ने एक तरह से आपको डिजिटल कार्ड बनाकर मां को याद करने का मौका दिया है.


डिजिटल कार्ड बनाकर मां को कर सकते हैं गिफ्ट


पिछले कई दिनों से गूगल सर्च इंजन पर डिजिटल मदर्स डे गिफ्ट को तलाशा जा रहा था. गूगल ने लोगों की उत्सुकता को देखते हुए उनके लिए खास डूडल बनाकर मां उनके काम को आसान कर दिया है. डूडल पर गूगल के अक्षर क्राफ्ट की सेटिंग में हैं. यहां क्राफ्टिंग के सभी सामान भी मौजूद नजर आ रहे हैं. क्लिक करने पर एक छोटी विंडो खुलती है. जहां नीचे दी हुई अपनी पसंद के डिजायन को चुनने का विकल्प है. इसके अलावा दिल, फूल, जानवरों के आइकन को भी चेक कर सकते हैं. डिजायन तैयार हो जाने पर उसे अपनी मां के साथ ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं. डिजिटल कार्ड बनाने का है ना ये नायाब विचार !


दो औद्योगिक यूनिटों में गैस रिसाव की घटना के बाद केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स


जानिए- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और पीएम केयर्स फंड में क्या है अंतर?