इंग्लैंड के 2.5 मिलियन लोगों को सरकार देगी मुफ्त विटामिन D की गोली, फैसले के पीछे बताई ये वजह
जनवरी से सरकार इंग्लैंड के जोखिम वाले लोगों को मुफ्त विटामिन डी देने जा रही है.उसका कहना है कि कोरोना वायरस के कारण इस साल खास तौर से ज्यादा जरूरी है.
इंग्लैंड में 2.5 मिलियन अतिसंवेदनशील लोगों को इस सर्दी में विटामिन डी की गोली मुफ्त मिलेगी. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सामान्य सर्दी के अलावा भी, दिन में हर शख्स को विटामिन डी का 10 माइक्रोग्राम अक्टूबर और मार्च के बीच लेना चाहिए और कोरोना वायरस के कारण इस साल खास तौर से जरूरी है.
सरकार इंग्लैंड के लोगों को बांटेगी मुफ्त विटामिन डी
शनिवार को स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि विटामिन डी की आपूर्ति जनवरी में शुरू होगी और केयर होम खुद-ब-खुद विटामिन डी मुफ्त हासिल कर सकेंगे. इससे हड्डियां, दांत और मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के अधिकारी डॉक्टर एलिसन टेडस्टोन कहते हैं, "विटामिन डी हमारी हड्डी और मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.
हम सलाह देते हैं कि हर कोई विशेषकर बाहर नहीं निकलेवाले और सांवली स्किन वाले बुजुर्ग रोजाना 10 माइक्रोग्राम की विटामिन डी सप्लीमेंट इस्तेमाल करें. इस साल पहले के मुकाबले और भी जरूरी है क्योंकि अधिकतर लोगों का समय घर में बीत रहा है. इसलिए सरकार चिकित्सकीय रूप से बेहद कमजोर लोगों को विटामिन डी की आपूर्ति में मदद करेगी."
सर्दी में अतिसंवेदनशील 2.5 मिलियन लोग हासिल करेंगे
जनवरी में शुरू होनेवाली विटामिन डी की आपूर्ति मुफ्त होगी और सर्दी में अंतिम व्यक्ति तक चार महीने के पूरक आहार के तौर पर पहुंचेगी. स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बताया कि सर्दी के महीनों में ज्यादा जोखिम वाले लोगों तक सप्लीमेंट की निरंतर डिलीवरी को सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार कदम उठा रही है.
उन्होंने विटामिन डी और कोविड-19 के बीच संबंध के सबूत पर जारी शोध को बड़े पैमाने पर किए जाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और एनआईसीई को मौजूदा सबूत की समीक्षा करने को कहा गया है. इसके नतीजों को सरकार साल के अंत तक प्रकाशित करेगी. हालांकि, कई शोध में बताया गया है कि विटामिन डी का कोविड-19 से रक्षा करने में सकारात्मक प्रभाव है. मगर, पुख्ता सबूत अभी तक नहीं सामने आए हैं.
परवीन बॉबी से लेकर दिव्या भारती तक आज भी नहीं सुलझ सकी है इन सेलेब्स की मौत की गुत्थी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )