Gray Hair Hacks: आजकल बहुत कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं. बाल सफेद होने पर न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती कम होती है बल्कि इन्हें कलर या मेहंदी लगाने का झंझट बढ़ जाता है. जिन लोगों को ग्रे हेयर्स की समस्या होती है उन्हें कहीं भी जाने से पहले अपने बालों को रंगने की चिंता सताती रहती है. हफ्ते भर में सफेद बालों की जड़ें निकलने लगती है. ऐसे कई बार लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए रूट्स टच अप लेते हैं या फिर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. अगर आपके बाल भी सफेद हैं और कलर करने का टाइम नहीं है तो आप कुछ सिंपल ट्रिक्स को अपनाकर अपने सफेद बालों को छुपा सकते हैं. बिना कलर और मेहंदी लगाए आप अपने सफेद बालों को छुपा सकते हैं. जानते हैं कैसे?
1- बालों की पार्टिंग बदल दें- कुछ लोगों के बाल एक साइड ज्यादा सफेद होते हैं. ऐसे में आपको बालों की पार्टिंग चेंज करनी चाहिए. इससे आपके सफेद बाल कम नज़र आएंगे. आप जहां पार्टिंग करते हैं उससे दूसरे साइड में पार्टिंग करें. जिस दिन कहीं जाना हो शैंपू जरूर करें. इससे आपके सफेद बाल कम नज़र आएंगे.
2- हैट लगाएं- गर्मी के मौसम में सफेद बालों को छुपाने और खुद को स्टाइलिश बनाने का तरीका है हैट. इससे आपके व्हाइट हेयर भी नहीं दिखेंगे और आप खूबसूरत भी लगेंगे. हैट लगाने से आपके रूट्स भी विजिबल नहीं होंगे. आप ओपन हेयर के साथ हैट लगा सकती हैं.
3- सिंगल फ्रेंच ब्रेड बनाएं- अगर आपके सफेद बाल दिख रहे हैं तो आप ब्रेडिंग बनाएं. एक फ्रेंच ब्रेड या डच ब्रेड बनाने से आपके व्हाइट हेयर रूट्स भी छिप जाएंगे और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी. हां आपको बहु सेक्शन वाली ब्रेड नहीं बनानी है. सिर्फ क्राउन एरिया से एक सिंगल ब्रेड बनाएं.
4- टॉप नॉट हेयरस्टाइल- आजकल मैसी बन और नॉट हेयरस्टाइल काफी फैशन में है. सफेद बालों को छुपाने का भी ये अच्छा तरीका है. इससे आप काफी स्टाइलिश लगेंगी और सफेद बाल भी कम नज़र आएंगे. आप चाहें तो हाई बन भी बना सकती हैं.
5- हेयरबैंड या हेडस्कार्फ पहनें- गर्मी में स्कार्फ और हेयर बैंड्स काफी स्टाइलिश लगते हैं. खास बात ये है कि इन्हें पहनने से आपके सफेद बालों की समस्या भी दूर हो जाती है. हेयर बैंड या हेयर स्कार्फ से बालों का रूट एरिया काफी कम दिखता है. इससे सफेद बाल कम नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ें: Summer Tips: चेहरे पर घमौरियों से हैं परेशान? इन उपायों से सिर्फ 2 दिन में मिल जाएगी राहत