Green Dating Concept: क्या है ग्रीन डेटिंग काॅन्सेप्ट, भारत में भी कर रहा है ट्रेंड
World Environment Day 2022: पर्यावरण को बचाने के लिए ही इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ग्रीन डेटिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है जिसका खुमार भारत में भी महीनों भर तक देखा जा रहा है.
World Environment Day 2022: दूसरे देशो की तरह भारत में भी ग्रीन डेटिंग(Green Dating) का काॅन्सेप्ट ट्रेंड कर रहा है. आम जनता से लेकर सिलेब्रिटीज तक इस ट्रेंड को फाॅलो करने से अचुके नहीं रहें. जी हां, आपको बतादें कि यह केवल कपल लोगों के लिए ही है. दरअसल 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day )मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने अपने स्तर पर पर्यावरण को बचाने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करते हैं. वहीं इस साल यह कपल्स के बीच भी खुब बढ़ चढ़ कर ट्रेंड कर रहा है. जो कि वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि वहीं हमारे भविष्य हैं. आपको बता दें कि पर्यावरण को बचाने के लिए ही इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ग्रीन डेटिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है जिसका खुमार भारत में भी महीनों भर तक देखा जा रहा है. आइए जानते हैं ग्रीन डेटिंग के बारे में.
क्या है ग्रीन डेटिंग
इस तरह की डेटिंग में कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के साथ ही पर्यावरण को बचाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं. अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो आप भी इको फ्रेंडली डेटिंग करते हुए पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं.
अपना सकते हैं ये आइडियाज
आप इको फ्रेंडली डेटिंग करना चाहते हैं तो अपने पार्टनर ऐसे तोहफे दें जो पर्यावरण के लिहाज से सही हो. जैसे रियूजेबल काॅफी मग, सस्टेनेबल बैग या इनडोर प्लांट. इसके साथ आप उन्हें प्यारा सा मैसेज लिखकर दें यकीन मानिए उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.
डेटिंग के लिए आप पार्क में एन्जवाूय कर सकते हैं. चादर बिछाकर पेड़ की छाव के नीचे घर के खाने को एन्जवाॅय करें. इस दौरान आप पर्यावरण का ख्शल रखते हुए बायो.डिग्रेडेबल कप्स या प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाॅन्ग ड्राइव के बजाय आप सुबह या शाम को साइकिलिंग पर जाएं. ऐसा करने से आपकी मुलाकात भी हो जाएगी और सेहत भ्सी बनेगी. और आप पर्यावरण के लिए छोटा सा प्रयास करने में कामयाब भी हो पाएंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Neha Kakkar Beauty Secrets: नेहा कक्कड़ जैसी खिली खिली त्वचा पाने के लिए, इन बातों का रखना होगा ख्याल
Beauty Secret: बिना पैसा खर्च किए घर पर ही चेहरे पर लाएं ग्लो, बस 5 मिनट करना है ये काम