एक्सप्लोरर
Advertisement
बच्चों को स्विमिंग सिखाने के चक्कर में कंट्रोवर्सी में फंसी ये टीचर!
नई दिल्लीः आमतौर पर पेरेंट्स बच्चों को कम उम्र में ही स्विमिंग सीखने के लिए भेज देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों को स्विमिंग क्लासेस देने की सही उम्र क्या है?
अमेरिकन अकेडमी ऑफ पेड्रियाट्रिक्स के मुताबिक, बच्चों को 4 साल या इससे अधिक उम्र के बाद स्विमिंग लेसन देने चाहिए. इनके मुताबिक, 4 साल की उम्र से पहले बच्चों को स्विमिंग क्लासेस नहीं देनी चाहिए. दरअसल, इस उम्र तक बच्चे सोचना-समझना शुरू कर देते हैं. यूके की एक महिला ने छोटे बच्चों को स्विमिंग लेसन देने की शुरूआत की है. लेकिन महिला के इस काम की एक्सपर्ट खूब आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, 33 वर्षीय एम्मा एस्पिनल ने 2013 में अपने 2 साल के बेटे लुई के डूबने के बाद स्विम सर्वाइवल लेसन शुरू किए हैं. एम्मा स्विम लेसंस में छोटे-छोटे बच्चों और बेबीज़ को पानी में डूबकी लगाकर रोल आउट करते हुए बाहर आना सिखाती है. एम्मा बच्चों को पानी में डूबने से बचाने के लिए ये क्लासेज़ दे रही हैं. एम्मा ने फेसबुक पेज पर भी बच्चों को ट्रेनिंग देने के दौरान वीडियो शेयर की हैं.
कई लोग एम्मा के इस काम की सिर्फ आलोचना ही नहीं कर रहे बल्कि इसे हार्मफुल और डिस्ट्रेसिंग भी बता रहे हैं.
वे कहती हैं कि उनकी इस मेहनत से बच्चे डूबने से बच सकते हैं. एम्मा 25 सालों से भी अधिक समय से यूके में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. उनका कहना है कि मैं जानती हूं मेरा सिखाने का तरीका थोड़ा कंट्रोवर्शियल है लेकिन तीन साल की रिसर्च के बाद वे इस नतीजे पर पहुंची हैं कि बच्चों की लाइफ बचाने का ये सबसे बेहतर तरीका है.
आलोचक एम्मा की उस वीडियो को देखने के बाद भड़क उठे हैं जिसमें वे एक बच्चे को पानी में बार-बार डूबो रही हैं और बच्चा लगातार रो रहा है.
एम्मा का कहना है कि बच्चे ऐसी सिचुएशन में तब रोते हैं जब वे अपने कंफर्ट जोन से बाहर होते हैं. लाइफ में सीखने का सबसे बेहतर तरीका है. वे कहती हैं कि जब हम बच्चों को वैक्सीन देते हैं वे तब भी रोते हैं.
एम्मा का कहना है कि बहुत से बच्चों को पानी का फीयर होता है. इस टेक्नीक से बच्चे इस फीयर से भी बाहर आ सकते हैं.
वे बताती हैं कि उनका एक चार साल का स्टूडेंट एक बार हॉलीडे पर गया वहां उसका पैर पूल में फिसल गया. तब बच्चे ने फ्लोट करके खुद को बचाया. वे ये भी कहती हैं कि मेरी वीडियोज में आप देख सकते हैं कि बच्चे बहुत खुश भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion