Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज एक ऐसा त्योहार है जिसमें 16 श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं अपने साजन के लिए सजती संवरती हैं. उत्तर भारत में कई जगहों पर इसे करवाचौथ से भी बड़ा व्रत माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं. नए कपड़े पहनती हैं हाथों में मेंहदी लगवाती हैं. अच्छे से तैयार होती हैं. लेकिन इस बार हरियाली तीज हर बार से अलग है. कोरोना महामारी के चलते कोई भी अपने घर से निकलने का रिस्क नहीं लेना चाहता. ऐसे में पार्लर जाकर फेशियल और मसाज कराना या फिर हेयर स्पा कराना मुश्किल है, लेकिन आप परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको घर में ही पार्लर जैसा फेशियल और हेयर स्पा करना बताएंगे. जिससे आपकी त्वचा चमकने लगेगी और बाल भी खूबसूरती से लहराएंगे.



कैसे करें घर पर फेशियल
पार्लर में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से फेशियल कराने के बजाए इस हरियाली तीज पर आप घर में बने फेशियल प्रोडक्ट यूज करें. ये पूरी तरह से प्राकृतिक और होम मेड हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इस फेशियल से आपकी त्वचा चमकने लगेगी. इसके लिए सबसे पहले आप अपने बालों को टाइट किसी बैंड से बांध लें. जिससे बाल चेहरे पर ना आएं. अब फेशियल  करने के तरीके को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें.

1- सबसे पहले चेहरे की क्लीन करने की जरूरत होती है. क्लींजिंग के लिए आप बादाम या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर मेकअप या गंदगी को साफ कर लें. अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.


2- इसके बाद स्क्रब करें. इसके लिए आप 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध को मिला लें अब इसे पूरे चेहरे पर लगाकर थोड़ा रब करें. बाद में पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें.


3- अब जेल से चेहरे की मसाज करें. आप एलोवेरा जेल में विटामिन ई के कैप्सूल और शहद मिलाकर जेल बना सकते हैं इससे चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. गाल, नाक, फोरहेड और चिन पर अच्छे से मसाज करें.


4- अब गर्म पानी से स्टीम लें. स्टीम लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं आप चाहें तो पानी में गुलाब की पत्तिया, मिंट, या गुलाब जल भी मिला सकते हैं.


5- अब बारी है फेसपैक लगाने की. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं इसमें आप शहद मिलाकर भी लगा सकती हैं. खीरे या टमाटर का रस भी मिला सकती हैं. इस पैक को सूखने पर पानी से साफ करना है.


6- इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसके लिए आप एप्पल सीड विनेगर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं.


7- अब आखिरी स्टेप है चेहरे को मॉइश्चराइज करने का. इसके लिए एलोवेरा जेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं.


कैसे करें घर पर हेयर स्पा
बारिश के मौसम में वैसे ही बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं. ऐसे में बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हरियाली तीज के मौके पर हम आपको घर में पार्लर जैसे हेयर स्पा करने का आसान तरीका बता रहे हैं. जिससे आपके बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी और आप अपने खूबसूरत बालों में कई भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं.


1- नारियल का तेल लेकर उसे गर्म करें और अच्छी तरह से पूरे बालों पर लगा लें.
2- इसके बाद एक टॉवल लेकर उसे गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें.
3- अब इस टॉवल से बालों को अच्छी तरह कवर कर लें और 5 मिनट तक लगाए रखें
4- ऐसा आप 4-5 बार करें. इसके बाद सादा पानी से बालों को धो लें.
5- आप चाहें तो नारियल के तेल में एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं. इससे बाल और ज्यादा मुलायम हो जाएंगे.
हरियाली तीज राशिफल: मेष, कन्या और तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें भविष्य