guinness world records: बंजी जंपिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये एक ऐसा खेल है जिससे कमजोर दिल वाले लोग कोसों दूर रहना पसंद करते हैं. बंजी जंपिंग दुनिया भर का एक फेमस एडवेंचरस खेल है जिसमें लोग पहाड़ियों, ऊंचे-ऊंचे ब्रिज से छलांग लगाते हैं. दिल की धड़कन को जो बात और बढ़ा देती है वो ये है कि छलांग लगाने के साथ-साथ लोग हैरतअंगेज कारनामे भी करते हैं. कुछ लोग अपनी बॉडी के जरिए कारनामे करते हैं, तो कुछ अन्य इक्विपमेंट्स की मदद से अलग-अलग चीजें करते हैं. ये एक ऐसा खेल है जो हर किसी के बस की बात नहीं है.


बंजी जंपिंग एक ऐसा खेल है जिसके लिए निडरता और एक बड़ा कलेजा चाहिए. कम उम्र के लोग अगर बंजी जंपिंग करते हैं तो ये बात लोगों के लिए आम हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कम उम्र में लोगों का शरीर फिट और वे मानसिक रूप से मजबूत और साहसी होते हैं. लेकिन, अगर कोई 50 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति बंजी जंपिंग करें और इसे करके रिकॉर्ड बना दे तो इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वह भी तब जब ऐसा किसी महिला ने किया हो.


दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पुल पर बनाया रिकॉर्ड 


दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की 50 वर्षीय लिंडा पोटगीटर ने 1 घंटे में 23 बार बंजी जंपिंग करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. 50 की उम्र में इस कारनामे को कर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. लिंडा पोटगीटर ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पुल ब्लोक्रांस ब्रिज पर बनाया.  यह ब्रिज ब्लोक्रांस नदी से 216 मीटर ऊपर है. लिंडा ने बंजी जंपिंग अपने कोच यूजीन एलॉफ के गाइडेंस में सीखीं और उन्हीं की देखरेख में यह कारनामा कर दिखाया. 




तोड़ा पुराना रिकॉर्ड 


बता दें लिंडा पोटगीटर ने 19 साल पहले वेरोनिका डीन द्वारा बनाए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वेरोनिका डीन ने ब्लोक्रांस ब्रिज पर 1 घंटे में 19 बार बंजी जंपिंग करके खास रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन, लिंडा ने अपने कोच की देखरेख में वेरोनिका का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. 


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्ड को बनाने में लिंडा को कोई खास परेशानी नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि उनके लिए यह देखना बेहद रोचक और मस्ती भरा था. वहीं, लिंडा पोटगीटर के कोच यूजीन एलॉफ ने बंजी जंपिंग के बारे में बताया कि ये खेल 10 परसेंट दिमाग और 90 परसेंट फिजिकल फिटनेस का है. इसके लिए मजबूत कोर स्ट्रेंथ और कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस की आवश्यकता होती है. 


वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद लिंडा पोटगीटर ने कहा कि यदि व्यक्ति किसी चीज को करने की ठान ले तो उसे हासिल करने से फिर दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका की लिंडा पोटगीटर सुर्खियों में है और लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं.


यह भी पढ़े:


टैटू बनवाने के बाद क्या आप कभी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते? जानिए क्या कहती है WHO की रिपोर्ट