Cleaning Wall Paint:   घर हमारी शान होता है. यही वजह है कि हर कोई अपने घर को बड़े ही प्यार से सजाने संवारने की कोशिश करता है. घर को डेकोरेट करने के लिए जितना आप की क्रिएटिविटी और डेकोरेशन के सामान की जरूरत होती है उतना ही आपके घर का पेंट भी आपके घर को खूबसूरत बनाता है. लेकिन एक समय के बाद ये भी गंदा हो जाता है और उड़ने लगता है. इससे बचने के लिए हम वॉशेबल पेंट भी अपने घर पर लगवाते हैं लेकिन वॉशेबल पेंट भी गंदा हो जाता है या फिर छोटे बच्चे दीवारों पर लिख लिख कर भी गंदा कर देते हैं. अगर आप भी पेंट के गंदे होने की समस्या से जूझ रहें हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. चलिए आपकी परेशानी को सॉल्व करते हैं और आपको कुछ हैक्स बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने घरों के पेंट को गंदा होने से बचा सकेंगे.

 

इन हैक्स से करें अपना पेंट साफ 

 

1. क्लीनर करेगा आपकी मदद 

वॉशेबल पेंट को साफ करने के लिए किसी अच्छे क्लीनर की मदद लें. आप मार्केट से भी जिद्दी दाग हटाने वाला क्लीनर भी खरीद लें या फिर इसके अलावा अपने घर पर ही क्लीनर बना सकते हैं. क्लीनर बनाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाएं. अब पानी आधा नींबू डालें और अच्छे से मिलाएं. इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बॉटल में डालें औऱ किसी दाग वाली जगह पर छिड़के.

 

2. बेकिंग सोडा साबित होगा कारगर 

बेकिंग सोडा एक बहुत ही अच्छा क्लींजिंग एजेंट है. इससे आप दीवारों की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाना है और इस मिक्सचर की मदद से कपड़ो के साथ इन दागों को साफ करना है. साफ करने के बाद आपकी दीवार चमकने लग जाएगी.

 

3. टूथपेस्ट और सिरका है अच्छा ऑप्शन 

टूथपेस्ट और सिरका का लिक्विड तैयार करने के लिए आधा पानी और आधा सिरका मिलाएं. इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और इससे दीवारों पर छिड़के. छिड़कने के बाद दीवारों की गंदगी स्क्रब की मदद से साफ करें. टूथपेस्ट भी दागों को हटाने का एक बेहतरीन ऑप्शन है.

 

गीले कपड़े का क्यो न करें इस्तेमाल ?

गीला कपड़ा दीवारों पर दाग छोड़ देता है. इसलिए जब आप दीवारों की सफाई कर रहें हैं तो गीले कपड़े का कम इस्तेमाल करें और यदि गीले कपड़े का इस्तेमाल कर रहें है तो इसके इस्तेमाल के साथ सूखा कपड़ा जरूर यूज करें.

 

ये भी पढ़ें