Lipstick Revival Hacks: लिपस्टिक एक लड़की के मेकअप की सबसे इंपोर्टेंट चीज है. ये उनके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है. कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा समय तक लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करने पर सूख जाती है और यूज़ करने लायक नहीं बचती. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी और सूखी लिपस्टिक को फिर से यूज करने लायक बना सकते है. इन हैक्स की मदद से आपकी दिक्कत भी खत्म हो जाएगी और लिपस्टिक नए जैसी हो जाएगी.
लिपस्टिक को फिर से रिवाईव करने के हैक्स
1. नारियल का तेल
नारियल का तेल आपकी त्वचा और आपकी सूखी लिपस्टिक के लिए चमत्कार कर सकता है. अपनी सूखी लिपस्टिक में कोल्ड-प्रेस्ड शुद्ध नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. नारियल तेल फैलाने के लिए ट्यूब को बंद करें और हिलाएं. आप कुछ ही मिनटों में आप अपनी ताजा नई लिपस्टिक का यूज कर सकती हैं.
2. लिपस्टिक को गर्म करें
आप अपने लिपस्टिक बुलेट को माइक्रोवेव में एक मिनट के लिए गर्म कर सकते हैं. इसे एक छोटे साफ कंटेनर में ट्रांसफर करें और इसे लिप ब्रश से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि आपके पास अपने पसंदीदा रंगों के छोटे सूखे टुकड़े हैं, तो आप उन्हें एक साथ गर्म कर सकते हैं. उन्हें मिलाएं और आपके पास एक नया शेड तैयार हो जाएगा.
3. ड्रायर की लें मदद
आप अपनी सूखी लिपस्टिक को अपने ब्लो ड्रायर से रिवाईव कर सकते हैं. हाई सेटिंग्स के साथ अपनी लिपस्टिक को कुछ सेकंड के लिए दूर से ब्लो ड्राई करें. यह लिप शेड को थोड़ा गर्म और पिघला देगा. यह काफी होगा आपकी सूखी हुई लिपस्टिक को फिर से नया बनाने के लिए.
4. एलोवेरा जेल
ताजा एलोवेरा जेल निकालें और सूखी लिपस्टिक की बोतल में थोड़ा सा मिलाएं. इसे मिक्स करें और 5 मिनट के बाद लगाएं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह न केवल आपकी पुरानी लिपस्टिक को फिर से रिवाईव करता है, बल्कि यह आपके होंठों को भी आराम देता है. आप देखेंगे कि आपको अपना लिप शेड लगाने से पहले लिप बाम लगाने की जरूरत नहीं पडेगी.
5. गर्म पानी का एक कप
अपनी लिपस्टिक को फिर से हाइड्रेट करने का एक और आसान तरीका है उसे गर्म पानी में डालना. बस एक माइक्रोवेव-सेफ कप लें और पानी को 2 मिनट तक गर्म करें. अब इसमें अपनी लिपस्टिक को करीब 2 मिनट के लिए डाले. इसे निकाल कर इस्तेमाल करें. आपको यह हैक यूज करकर एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा.
ये भी पढ़ें.