Hair Mask For Monsoon: बरसात के दिनों में बालों की सबसे बड़ी समस्या होती है सीबम (Sebum) और डैंड्रफ (Dandruff). इन दोनों समस्याओं के कारण हेयर फॉल (Hair Fall) बहुत अधिक बढ़ जाता है, जिससे चिंता होने लगती है. सिर में लंबे समय तक रहने वाला डैंड्रफ त्वचा संबंधी समस्याओं (Skin problems) की वजह भी बन सकता है और ऑइली हेयर (Oily hair) के कारण चेहरे पर भी तैलीयता (Oiliness)बढ़ सकती है. यानी बालों की यह समस्या आपके लुक और आपकी स्किन को भी प्रभावित करने लगती है. ऐसे में जरूरी होता है कि समय रहते इसका आसान समाधान किया जाए. हम आपके लिए एक ऐसा हेयर मास्क (Hair mask) बनाने की विधि लेकर आए हैं, जो मॉनसून में होने वाली ज्यादातर हेयर प्रॉब्लम्स का प्रभावी समाधान है...


मॉनसून स्पेशल हेयर मास्क कैसे बनाएं?


बारिश के दिनों में होने वाली ज्यादातर समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए जो हेयर मास्क आपको घर में बनाना है, उसके लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि रसोई में रखी चीजों से ही यह हेयर मास्क आसानी से तैयार हो जाएगा...



  • 2 चम्मच सरसों का तेल

  • 1 चम्मच नींबू का रस

  • 3 चम्मच दही

  • इन तीनों चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं और आपका हेयर मास्क बनकर तैयार है. यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप इन चीजों की मात्रा को डबल कर लें.


हेयर मास्क उपयोग विधि



  • तैयार हेयर मास्क को आप अपने बालों की जड़ों से लगाना शुरू करें और फिर बालों लेंथ तक अच्छी तरह लगाएं.

  • 25 से 30 मिनट बाद बालों में शैंपू करें और इन्हें जल्दी सुखाने के लिए लो हीट पर ड्रायर का उपयोग करें. 

  • मॉनसून में बालों को जल्दी सुखाना सही रहता है क्योंकि इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने में अधिक समय लगता है. ऐसे पसीना आना, सीबम निकलना और उमस के कारण बालों की जड़ों में लंबे समय तक नमी बनी रहती है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और हेयर फॉल बढ़ जाता है.

  • इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में दो बार आराम से उपयोग कर सकते हैं. हेयर मास्क लगाने के अलावा अन्य दिनों में भी मॉनसून में लगभग हर दिन शैंपू करना चाहिए.

  • हर बार शैंपू करने से 5 मिनट पहले बालों में तेल लगाएं और फिर बाल धो लें. मॉनसून सहित यह विधि हर मौसम में लागू होती है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: झील-सी गहरी दिखेंगी आपकी आंखें, ऐसे दूर करें डार्क सर्कल की समस्या

यह भी पढ़ें:
मॉनसून में नहीं परेशान करेगी क्लोग पोर्स की समस्या,ऐसे बढ़ाएं चेहरे का ग्लो