Hair Care Henna: मेहंदी लगाने के बाद बालों में नहीं आएगा रूखापन, अपनाएं ये तरीका
Hair Mask For Soft Hair: मेहंदी लगाने के बाद बालों में होने वाली रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए, इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े घरेलू नुस्खे बताए गए हैं.
Hinna For Hair: मेहंदी लगाने से बालों में नई चमक (Hair Shine) आती है, डैमेज रिपेयरिंग स्पीड बढ़ जाती है और बाल मोटे (Hair Thickness) भी बनते हैं. लेकिन इन सब फायदों के साथ ही एक समस्या भी सामने आती है और वो यह है कि मेहंदी (Henna) लगाने के बाद बाल बहुत रूखे हो जाते हैं (Hair Dryness). इस कारण उलझते भी बहुत हैं और इन्हें संभालना भी मुश्किल रहता है. ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ताकि बालों को मेहंदी का पोषण भी मिल सके और रूखापन भी परेशान ना करे...
1. सरसों का तेल मिला लें
बालों के लिए हिना पेस्ट तैयार करते समय आप इसमें 3 से 4 चम्मच सरसों का तेल मिला लें. सरसों का तेल हाइड्रेशन के माध्यम से बालों को सॉफ्ट तो रखेगा ही साथ ही आपके बालों की शाइन बढ़ाने में भी सहायता करेगा. यह बालों में किसी भी तरह के इंफेक्शन को पनपने से रोकता है.
2. अंडा मिला लें
मेहंदी घोलते समय आप इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिला लें. इससे बालों को प्रोटीन का पूरा पोषण भी मिलेगा और बाल सॉफ्ट भी रहेंगे. मेहंदी बालों की कंडीशनिंग करती है तो अंडा बालों की चमक बढ़ाता है और टूट-फूट को रिपेयर करके बालों को मजबूती देता है.
3. दही मिला लें
अंडे में दही मिलाकर बालों में लगाने से बाल मोटे-घने और मजबूत बनते हैं. दही बालों में पोषण की कमी को दूर करती है और इन्हें सिल्की-सॉफ्ट-घना बनाने में मदद करती है. मेहंदी में दही मिक्स करने की सबसे अच्छी विधि यह है कि आप पहले दही को फेंट लें. इससे दही बालों में उलझेगी नहीं और हिना के साथ पेस्ट भी बहुत स्मूद तैयार होगा.
4. शहद मिला लें
दही, अंडा और सरसों के तेल के साथ ही बालों को सिल्की और सॉफ्ट रखने के लिए शहद भी एक उत्तम विकल्प है. यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है. आप अपने बालों के लिए सबसे पौष्टिक हेयर मास्क तैयार करते समय इन सभी चीजों को एक साथ भी मिला सकते हैं. इससे बालों में न्यूट्रिशन की कमी लगभग पूरी तरह दूर हो जाएगी. फिर चाहे आपके बाल किसी भी प्रकृति के हों.
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़ें: नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत
यह भी पढ़ें: बालों पर दिखेगा पार्लर ट्रीटमेंट जैसा असर, लगाएं मेहंदी और केले से बना ये हेयर मास्क