Home Remedies for Lice: मॉनसून के दौरान बालों का झड़ना, डैंड्रफ और बालों में जुएं हो जाना काफी आम समस्याओं में से एक है. मौसम में बदलाव और ह्यूमिडिटी के चलते मॉनसून में जुएं की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल हवा में नमी और मॉइश्चर के चलते बालों में जुएं बढ़ जाते हैं. ऐसे में इन जुओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग तरह तरह के हेयर केयर रूटीन या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के बावजूद इस समस्या से छुटकारा पाना आसान नहीं होता. ऐसे में आज हम जुओं से छुटकारा पाने के कुछ आसान घरेलू और प्रभावी उपाय बताने जा रहे हैं.

 

1. नीम के पत्ते

नीम के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और जुओं पर भी असरदार होते हैं. नीम के पत्तों को बारीक पीस लें और पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की जुएं खत्म हो जाएंगी. आप चाहें तो अपने बालों पर नीम का तेल भी अप्लाई सकते हैं और इसे 20 से 30 मिनट तक लगाकर रख सकते हैं और फिर वॉश कर सकते हैं.

 

2. जैतून का तेल

बालों में जूं से छुटकारा पाने के लिए आप जैतून का तेल भी लगा सकते हैं. बालों की हेल्थ के लिए जैतून का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. बालों में जैतून का तेल लगाने से जुएं मर जाती हैं. तो अगर आप सिर में जुओं की समस्या से परेशान हैं तो आप जैतून के तेल को जरूर आजमा सकते हैं.

 

3. लहसुन

हम सभी जानते हैं कि लहसुन में तेज गंध होती है, लेकिन इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. लहसुन की ये दोनों प्रॉपर्टीज़ जूं की समस्या से निपटने में फायदेमंद हैं. इसके लिए आप लहसुन की 8 से 10 कलियां लेकर उन्हें पीस लें, उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर जूं को हटाने के लिए एक कंघी का उपयोग करें और फिर अपने बालों को गर्म पानी से धो लें.

 

4. पेट्रोलियम जेली

सिर की जुओं से छुटकारा पाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. पेट्रोलियम जेली में मौजूद चिपचिपापन जुओं का दम घोंटने का कारण बनता है. हालांकि, ग्रीसी होने के कारण पेट्रोलियम जेली को साफ करने के लिए आपको कई बार हेयर वॉश करना पड़ सकता है.

 

5- विनेगर

बालों से जुओं को हटाने के लिए विनेगर यानि की सिरका एक प्रभावी घरेलू उपाय है. एंश्योर करें कि आप डिस्टिल्ड विनेगर का उपयोग करें. कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें और फिर कंघी करें. ऐसा करने से जुएं बाहर आ जाएंगी. ऐसा करने के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.

 

ये भी पढ़ें