Hair Care: बाल झड़ रहे और समय से पहले हो रहे सफेद, तो इस्तेमाल करें कलौंजी का तेल
बालों की कई चिंताओं का मुकाबला करने के लिए प्राकृतिक सामग्रियों की कमी नहीं है. लेकिन कलौंजी का तेल अद्भुत है जो आपके बाल से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है. जानिए इसको इस्तेमाल करने के तरीके.
![Hair Care: बाल झड़ रहे और समय से पहले हो रहे सफेद, तो इस्तेमाल करें कलौंजी का तेल Hair Care If you face hair fall and premature hair greying problem, use black seed oil Hair Care: बाल झड़ रहे और समय से पहले हो रहे सफेद, तो इस्तेमाल करें कलौंजी का तेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/221df6e83b19a732ce72ea6fd2f1359c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बालों का झड़ना और समय से पहले बाल सफेद होना इन दिनों दो प्रमुख समस्याएं हैं. जरूरी है कि समस्या का समाधान शुरू में ही कर लिया जाए ताकि नुकसान पर नियंत्रण पाया जा सके. 50-100 बालों से अधिक गुच्छों का गिरना चिंताजनक हो सकता है. इसके लिए आपको कलौंजी के तेल की तरफ रुख करना चाहिए क्योंकि बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना बालों की देखभाल के मुद्दे का ये अच्छा समाधान देता है.
क्या है कलौंजी का तेल?
तेल को ब्लैक सीड्स के बीज पीसकर निकाला जाता है. ब्लैक सीड्स वार्षिक फूल वाला पौधा भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है. ब्लैक सीड्स को अलग-अलग नामों जैसे कलौंजी, ब्लैक क्यूमिन से भी जाना जाता है. उसका इस्तेमाल एलर्जी, अस्थमा, डायबिटीज, सिर दर्द, वजन कम करना, गठिया, पेट में कीड़े और एलर्जी की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है. अब, कलौंजी के तेल का अर्क स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल हो रहा है.
कलौंजी के तेल का एंटीऑक्सीडेंट गुण स्कैल्प पर सूजन को कम करता है, इस तरह बैक्टीरिया और फंगस के कारण स्किन संक्रमण से राहत देता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है. कलौंजी के तेल को नियमित तौर पर लगाने से रोम के उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीमी होती है और बालों को पतला होने से रोकता है.
कलौंजी का तेल इस्तेमाल करने के तरीके
- अपनी हथेलियों में दो चम्मच कलौंजी का तेल डालें और हथेलियों को एक दूसरे के खिलाफ गर्म करने के लिए मलें. आहिस्ता से अपने स्कैल्प पर तेल का मसाज करें. तेल को करीब 30-60 मिनट तक रहने दें और फिर किसी अच्छे शैंपू से अपने बालों को धो लें. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं.
- एक चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच नारियल का तेल लें. नारियल तेल को कलौंजी के तेल के साथ मिक्स कर उसे गर्म करें. जब मिश्रण गुनगुना हो जाए, तो उससे 15 मिनट तक स्कैल्प का मसाज करें और फिर पूरे बाल में फैला दें. उसके बाद 30 मिनट के लिए उसे छोड़ दें. फिर किसी अच्छे शैंपू से अपने बालों को धो लें. इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराएं.
ये भी पढ़ें-
Post Workout Diet: मसल बनाने के लिए ये हैं प्रोटीन से भरपूर फूड्स, डाइट में करें शामिल
Watch: इंदौर के अनोखे फायर डोसा की सोशल मीडिया पर धूम, जानिए आखिर क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)