Summer Hair Care: बालों पर दिखेगा पार्लर ट्रीटमेंट जैसा असर, लगाएं मेहंदी और केले से बना ये हेयर मास्क
DIY Hair Mask: धूप और पसीने से ना आपके बाल कमजोर होंगे और ना ही पतले होंगे. यहां बताया गया हेयर मास्क गर्मी में आपके बालों की नैचरल शाइन को जबरदस्त तरीके से बढ़ाएगा.
Summer Hair Care With DIY Hair Mask: गर्मी के मौसम में आपके बालों की शाइन कम नहीं होगी और इनका प्राकृतिक रंग भी शानदार बना रहेगा. अगर आप अपने बालों को नैचरल केयर देने में विश्वास रखती हैं तो आपके लिए यह देसी हेयर मास्क बहुत लाभकारी रहेगा. खासतौर पर गर्मी में आपके बालों को हीट प्रोटेक्शन देने और शाइन को बनाए रखने में...
हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक चीजें
- 1 पका हुआ केला
- 2 चम्मच मेहंदी पाउडर (प्राकृतिक)
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 कटोरी दही
- 1 चम्मच सरसों का तेल
मास्क बनाने की विधि
- सबसे पहले केले को छीलकर इसे बारीक काटें और इसका पेस्ट बना लें. आप चाहें तो दही के साथ इसे मिक्सी में पीसकर भी महीन पेस्ट बना सकती हैं.
- अब इस पेस्ट में बाकी सभी चीजें मिलाकर इसे 1 घंटे के लिए किसी प्लेट से ढककर रख दीजिए.
- एक घंटा बाद आप इस हेयर मास्क को अपने सिर में लगाएं और फिर 30 से 35 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद शैंपू कर लें.
- महीने में सिर्फ दो बार इस हेयर मास्क का उपयोग अपने बालों पर करें. नैचरल शाइन भी बनी रहेगी और आपके बाल मोटे भी होने लगेंगे.
कैसे काम करता है घरेलू हेयर मास्क?
- दही बालों में प्रोटीन की कमी और मॉइश्चर की कमी को दूर करती है. इससे बालों में मजबूती और मोटापन आता है, जिससे बाल घने भी दिखने लगते हैं. ऐसे में जब आप अपने बालों का जूड़ा बनाती हैं या इन्हें खोलकर रखती हैं तब आपके बाल घने दिखते हैं.
- कॉफी और मेहंदी पाउडर बालों के नैचरल रंग को बनाए रखने में सहायक होते हैं. ये दोनों बालों की ऊपरी परत को अतिरिक्त शाइन और रंगत देते हैं, जिससे धूप के कारण खराब हुआ बालों का रंग फिर से बेहतर होने लगता है.
- सरसों का तेल बालों को मॉइश्चर तो देता ही है, साथ ही यह बालों की जड़ों में ऐंटिफंगल एलिमेंट की तरह भी काम करता है. इससे बालों की जड़ों में किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं फैलता है. सरसों का तेल जितना शुद्ध होता है, उतना ही प्रभावी होता है. इस तेल की शुद्धता की पहचान यह है कि सरसों की तीखी खुशबू के साथ ही यह आंखों में लगता है. सरसों का तेल उत्तर भारतीय लोगों के बालों के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रसोई में रखी ये दो चीजें लगाने से मजबूत और शाइनी बनेंगे बाल
यह भी पढ़ें: तुरंत मानसिक थकान मिटाती हैं ये देसी ड्रिंक्स, पूरी तरह सुरक्षित और हेल्दी