How to apply Hair Oil: लंबे काले और मजबूत बाल पाना हर किसी की चाहत होती है. लेकिन आजकल भागदौड़ भरी लाइफ के चलते लोग अपने बालों का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसके कारण बालों में तरह-तरह की समस्या पैदा हो जाती है. जैसे कि बालों का रूखानपन, बालों का झड़ना, बालों में डैन्ड्रफ की समस्या आदि. क्या आपको पता है कि आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप अपने बालों में सहीं तरीके से तेल लगाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है. ऐसे में अब हम आपको यहां बताएंगे बालों में तेल लगाने का सही तरीका जिससे आपके बाल मजबूत और घने हो सकते हैं. चलिए जानते हैं बालों में तेल लगाने का सही तरीका और इसके फायदे-


बालों में तेल लगाने का सही तरीका –


1-ये सभी जानते हैं कि सिर की मालिश का चलन कई पीढ़ियों से चलता आ रहा है. इसके लिए हम में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि बालों को शैम्पू करने से पहले सिर की मालिश करते हैं. जो बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. माना जाता है कि बालों में तेल लगाने से बालों को सफेद होने रोका जा सकता है. इसके अलावा बालों की जड़े भी मजबूत होती है.वहीं मालिश करने से तनाव भी कम होता है.


2-आयुर्वेद के अनुसार बालों में शैंपू करने से पहले तेल लगाना चाहिए लेकिन बालों को धोने के बाद तेल लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बालों में धूल मिट्टी की समस्या हो सकती है.


3-बालों में खुजली की समस्या दूर करने के लिए तेल में नीम की पत्तियां डालकर गर्म कर लें और नहाने से पहले इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से बालों में खुजली और रूसी की समस्या दूर होती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Hair Care Tips: बालों में कंघी करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान


Hair Care Tips: इन वजहों से झड़ने लगते हैं आपके बाल, जानें कैसे करें केयर?