Benefits Of Coconut Oil Hair Mask: कोकोनट हेयर ऑयल मास्क यूं तो सभी के लिए बहुत फादेमंद होता है लेकिन जिनके बाल ड्राय, फ्रिजी और दोमुंहे होते हैं उनके लिए ये बहुत अच्छा काम करता है. इससे बाल सिल्की, साइनी, स्मूथ तो बनते ही हैं साथ ही बालों का खोया मॉइश्चर भी वापस आता है. आज के समय में जब लोग तमाम तरह के ट्रीटमेंट्स और स्टाइलिंग कराने के लिए केमिकल्स बालों पर लगाते हैं, ऐसे में कोकोनट हेयर ऑयल मास्क से बालों को जरूरी पोषण मिलता है. ये बालों में आसानी से एब्जॉर्ब होता है. जानते हैं इसे कैसे लगाते हैं और किन-किन प्रोडक्ट्स के साथ इसे कंबाइन कर सकते हैं.
ऐसे लगाएं बालों में हेयर मास्क
हेयर मास्क लगाने के लिए एक स्प्रे बॉटल लें और उससे अपने बालों को गीला करें. अब तेल को गुनगुना करें और याद रहे कि तेल गुनगुना हो ना कि गर्म. अपने बालों के हिस्से करें और हर हिस्से में थोड़ा-थोड़ा करके हेयर ऑयल लगाएं. इसे ऐसे अप्लाई करें कि पूरे बाल कवर हो जाएं. जिन एरिया में ड्रायनेस ज्यादा हो वहां ज्यादा तेल लगाएं. ऑयल वर्जिन और ऑर्गेनिक हो तो बेहतर है. प्योर कोकोनट ऑयल का ही इस्तेमाल करें. जब पूरे बालों में तेल लग जाएं तो शॉवर कैप से कवर कर लें. मास्क को एक से दो घंटे के लिए लगाकर रखें. कुछ लोग इसे रातभर भी लगाकर रखते हैं. अगले दिन कुनकुने पानी से शैम्पू और कंडीशनर करते हुए धो लें.
कोकोनट हेयर ऑयल विद हनी
एक पैन में कोकनट ऑयल और शहद डालें. दोनों को तब तक हल्की आंच पर गर्म करें जब तक तेल और शहद मिल न जाएं. अब इस मिक्सचर को गुनगुना होने दें. स्प्रे बॉटल से बाल गीले करें और अच्छे से इस मिक्सचर को बालों पर लगाएं. इस मास्क को 40 से 50 मिनट के लिए लगाकर रखें फिर धो दें.
अंडे का साथ बनाएं मास्क
एक अंडे को लेकर फेट लें और उसमें कोकोनट हेयर ऑयल डालें. दोनों को तब तक मिलाएं जब तक अच्छे से मिक्स न हो जाए. अब गीले बालों में इस मिश्रण को लगाएं और बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें. 20 से 30 मिनट लगा रहने दें और फिर कुनकुने पानी से धो लें. इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर कर लें.
यह भी पढ़ें: सनफ्लावर ऑयल है स्किन के लिए बहुत फायदेमंद