एक्सप्लोरर
Advertisement
घुंघराले बालों के उलझने से हैं परेशान तो ट्राई करें दादी नानी का बताया ये नुस्खा, बालों की देखभाल का असरदार है ये तरीका
घुंघराले बाल जितने खूबसूरत होते हैं, उतना ही उलझन भी दे सकते हैं. इसलिए उनका ख्याल भी अलग तरीके से ही रखना चाहिए. हमेशा अच्छे और सही प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
Curly Hair Care Tips : घुंघराले बाल देखने में खूबसूरत भले ही लगते हैं लेकिन उन्हें संभालना काफी मुश्किल वाला होता है. क्योंकि अगर कर्ली बाल की ठीक तरह से केयर (Curly Hair Care Tips) न की जाए तो ये परेशानी में डाल सकते हैं. कर्ली बालों को नॉर्मल बालों की तरह नहीं संभाला जाता है. इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि घुंघराले बालों मे टूटने और रूखे होने की आशंका ज्यादा होती है. हालांकि, अगर सही तरह से इन बालों की देखभाल करते हैं तो कर्ली बाल खूबसूरत बन सकते हैं.
कर्ली बालों का इस तरह रखें ख्याल
बालों की नमी बनाएं रखें
कर्ली हेयर नॉर्मल बालों की तुलना में ज्यादा ड्राई होते हैं. इसलिए उनकी नमी बनाए रखने के लिए बालों को धोने के लिए डीप कंडिशनिंग की जरूरत होती है. अगर बाल ज्यादा ड्राई है तो धोने के बाद नमी के लिए ऑयल या लिव इन कंडीशनर लगाना फायदेमंद हो सकता है. शैंपू करने से पहले बालों को सुलझाने के लिए कंडीशनर बालों में लगा सकते हैं. ऐसे ही कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें आर्गन ऑयल, ग्लिसरीन या सेटिल या स्टीयरिल अल्कोहल जैसे फैटी अल्कोहल तत्व पाए जाए.
कर्ली बालों में कंघी करें या नहीं
कर्ली बालों को धोने के बाद कंघी भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर कर्ली बालों को धोने और सूख जाने के बाद कंघी करते हैं तो कर्ल खुल जाते है और उलझे रहने का कारण ज्यादा टूटते हैं. इसलिए जब भी कर्ली बालों को धोएं तो पहले ही अच्छे से कंडीशनर लगाकर कंघी कर लें. इससे बाल अच्छी तरह सुलझाने में मदद मिलेगी और टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा. एक बात और ध्यान देना चाहिए कि घुंघराले बालों में हमेशा मोटे दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पतले दांत वाली कंघी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है.
हीट हेयर स्टाइलिंग का कम करें इस्तेमाल
हीट स्टाइलिंग टूल्स का टेंपरेचर ज्यादा होने से घुंघराले बालों की प्राकृतिक बनावट खत्म हो सकती है. इससे बाल सुस्त और बेजान हो सकते हैं. इसलिए हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. जब भी हीट स्टाइलिंग बहुत जरूरी लगे तो किसी अच्छे हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें. कम हीट और डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें.
बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं
गर्म पानी से बाल धोने से तेल या सीबम बाहर निकल सकता है. यह क्यूटिकल्स को खोल सकता है. इससे बालों के उलझने और टूटने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए जब भी बालों को धोएं तो ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion