एक्सप्लोरर
Advertisement
गीले या सूखे...किस तरह के बाल पर एलोवेरा लगाना है फायदेमंद, जान लें इसका परफेक्ट तरीका
बहुत से लोग बालों में एलोवेरा का यूज तो करते हैं लेकिन उसे लगाने का सही तरीका नहीं जानते. अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि एलोवेरा जेल सूखे या गीले किस तरह के बालों में लगाना चाहिए तो जान लीजिए सही जवाब...
Aloe Vera for Hair : एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. सेहत के लिए यह कई तरह से फायदेमंद है. बालों (Aloe Vera for Hair) के लिए तो यह रामबाण से कम नहीं है. अगर आप स्किन की समस्या से परेशान हैं या गिरते बालों की चिंता आपको सता रही है तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन समस्याओं से एलोवेरा आपको छुटकारा दिला सकता है. बालों को पोषण देने के लिए एलोवेरा सबसे ज्यादा कारगर है. एलोवेरा जेल बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है. हालांकि, अक्सर इसके यूज को लेकर काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं. एलोवेरा जेल सूखे या गीले किस तरह के बालों में लगाना चाहिए, इसको लेकर मन में कई तरह के सवाल होते हैं. आइए जानते हैं एलोवेरा जेल लगाने का परफेक्ट तरीका...
बालों में किस तरह लगाएं एलोवेरा जेल
1. एलोवेरा जेल को सूखे बालों में ही लगाना चाहिए. अगर आप गीले बालों में इसे लगाते हैं तो इसका मॉइस्चर बालों के पानी के साथ सूख जाता है. इसलिए अगर इसका फायदा लेना है तो सूखे बालों में ही लगाएं.
2. एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेकर उंगलियों की मदद से इसे बालों की जड़ों तक लगाएं. करीब आधे घंटे बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से बालों को धोएं.
3. एक हफ्ते में कम से कम दो बार एलोवेरा जेल को बालों में लगाना चाहिए. एलोवेरा बालों में कंडीशनिंग और स्मूदनिंग का परफेक्ट काम कर सकता है.इसे बालों में लगाने के बाद माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें. इसका फायदा आपको जल्द ही देखने को मिलेगा
4. एलोवेरा को दूसरी चीजों को मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल या बादाम का तेल बालों में लगा सकते हैं. इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और फ्रिजीनेस की समस्या भी दूर होती है.
5. एलोवेरा जेल को ग्रीन टी में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे बाल चमकदार और घने बनेंगे, बालों की शाइनिंग भी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement