Hair Care Tips : अगर आप बालों की किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो किचन में रखा एक मसाला आपके काम आ सकता है. इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत, घने, काले और सॉफ्ट होते हैं. हम बात कर रहे हैं सौंफ की...सौंफ सिर्फ महक और खाने में ही नहीं बालों के लिए भी उपयोगी है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. जो बालों की समस्याओं का खात्मा कर देते हैं. सौंप के इस्तेमाल से बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होते बाल, स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याओं (Hair Care Tips) से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं सौंफ के फायदे...

 

बालों के लिए रामबाण है सौंफ का तेल

बालों को खूबसूरत बनाना है तो सौंफ के तेल का इस्तेमाल करें. आधा कप सौंफ को 1कप नारियल या जैतून के तेल में डालकर अच्छी तरह उबाल लें. जब एक उबाल आ जाए तो तेल को हल्की आंच पर थोड़ी देर पकने के लिए छोड़ दें. इसके बाद तेल को ठंडा करें और स्टोर कर लें.

 

सौंफ तेल के फायदे

 

बालों को मॉइश्चराइज करे

अच्छी हेयर ग्रोथ और बालों की शाइनिंग के लिए भरपूर प्रोटीन की जरूरत होती है. सौंफ तेल एंटीऑक्सिडेंट और बैक्टीरिया को खत्म करने वाले गुणों से भरपूर होता है.  ये बालों और हेयर स्‍कैल्‍प को हेल्दी रखते हैं और बालों को मॉइश्चराइज बनाते हैं.

 

हेयर ग्रोथ

फ्री रेडिकल्स के चलते बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है, यही कारण है कि नए बाल उगना बंद हो जाते हैं. फ्री रेडिकल्स से लड़ने के लिए बालों को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स चाहिए होता है. सौंफ में पाए जाने वाले आयरन, कॉपर, फोलेट, नियासिन और एसिड बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं.

 

मजबूत होंगे बाल

कमजोर और पतले बार ज्यादा टूटते हैं. इस तेल में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन सी पाए  जाते हैं. ये सभी हेयर पोर्स को पोषण देने का काम करते हैं. इससे बाल मजबूत बनते हैं  और टूटने और झड़ने से बच जाते हैं.

 

स्कैल्प को क्लीन करे

बालों को लंबे समय तक घना, लंबा और काला बनाने के लिए स्कैल्प को साफ रखना सबसे जरूरी होता है. सौंफ का तेल लगाने से सिर की सफाई होती है. इससे सिर में बैक्टीरिया और कवक नहीं पनप पाते और बाल खूबसूरत और मजबूत बनते हैं.

 

यह भी पढ़ें