Homemade Ingredients For Hair Mask : जब नहाकर निकलने के बाद हमारे बाल नीचे जमीन पर पड़े हुए मिलते हैं तो उन टूटे हुए बालों को देखकर बहुत कष्ट होता है. पर लगातार जिस तरह लाइफ़स्टाइल बदल रही है आज हर दूसरा व्यक्ति हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहा है. इसके पीछे कुछ हद तक हम भी जिम्मेदार हैं. हम बालों की केयर करने के लिए बाजार के केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्टस का कई बार हमारे बालों पर उल्टा असर हो जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि हमारे घर के किचन में ही इन केमिकल प्रोडक्ट्स का विकल्प मौजूद है जो इन से कहीं ज्यादा बेहतर है. किचन में कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप हैरफॉल से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा इनका इस्तेमाल करने से खूबसूरत और सॉफ्ट हेयर भी मिलेंगे.
1. केला
केला पोटैशियम का भंडार होता है जो बालों को चिकना व मुलायम बनाने में मदद करता है. यह हेयर हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है खासकर कर्ली बालों के लिए तो केला बड़ा इफेक्टिव साबित होता है.
कैसे करें इस्तेमाल ?
आपको सिर्फ एक या दो पके केले लेकर उन्हें मैश कर एक पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए अप्लॉई करें और फिर इसे शैंपू से धो लें.
2. मेयोनेज़
मेयोनेज को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है. ये बालों को मजबूत करती है. आप डायरेक्ट भी इसे अप्लॉई कर सकते हैं या चाहे तो हेयर मास्क भी बना सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल ?
आधा कप मेयोनीज लें औऱ उसे डायरेक्टली बालों पर लगा लें और आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. हेयर केयर के लिए घर का मेयोनीज इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.
3. नारियल का दूध
नारियल का दूध बालों के लिए बड़ा गुणकारी साबित होता है, यह हेयर फॉल की समस्या को भी दूर करता है और बालों को स्ट्रॉग भी करता है. इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बालों को पोषित तत्व देता है.
कैसे करें इस्तेमाल ?
घर पर ही नारियल का दूध तैयार करें और बालों पर दो से तीन दिन लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें.
4.एलोवेरा जेल
एलोवेरा के पेड़ से ताजा जेल बालों पर लगाने से सिर का स्कैल्प मॉइश्चराइज होता है और बाल भी स्मूद होते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल ?
पत्ते से जेल निकालिए और उसे अच्छे से ब्लेंड कर लें. ब्लेंड किए हुए जेल को बालों पर दो घंटे के लिए अप्लॉई करें.
5.एवोकाडो
एवोकाडो पोषक तत्वों का भंडार होते हैं. ये बालों को स्मूद बनाने के साथ साथ उनकी ग्रोथ भी स्पीड अप करते हैं. इसमें ऑयल मौजूद होता है जो स्कैल्प को मजूबत करता है.
कैसे करें इस्तेमाल ?
एवोकाडो का गुदा निकालें और एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को हेयर मास्क के रूप में बालों पर तकरीबन 45 मिनट अप्लॉई करें और फिर बालों को धो लें.
ये भी पढ़ें