Hair Care Tips: समय से पहले हो रहे हैं सफेद बाल तो इस तरह लौकी के इस्तेमाल से पाएं काले बाल
Hair Care: यह केमिकल बेस्ड कलर बालों पर बहुत बुरा प्रभाव डालता हैं. ऐसे में हम आपको घर पर आसानी से बाल काले करने के तरीके बता रहे हैं.
Tips to get Rid of Grey Hair: आजकल बदलते लाइफस्टाइल (Changing Lifestyle) के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इस कारण लोगों को तरह-तरह की स्किन और बाल संबंधी (Skin and Hair Fall Problem) परेशानी होने लगी हैं. आजकल बहुत कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. ऐसे में लोग केमिकल बेस्ड कलर (Chemical Based Hair Colour) का सहारा लेते हैं. लेकिन, यह केमिकल बेस्ड कलर बालों पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है. ऐसे में हम आपको घर पर आसानी से बाल काले करने के तरीके बताने वाले हैं. घर में मौजूद लौकी (Bottle Gourd for Hair Care) आपके बाले बाल करने में मदद कर सकती है. तो चलिए जानते हैं किस तरह लौकी के इस्तेमाल से आप काले बाल पा सकते हैं.
इस तरह करें लौकी का इस्तेमाल (Bottle Gourd Uses)-
काले बाल पाने के लिए सबसे पहले आप एक ताजी लौकी लें. इसे दो टुकड़ो में काट लें. इसे बाद इसे धूप में सुखा लें. इसके बाद एक कढ़ाई लें और उसमें नारियल तेल डालें और गर्म कर लें. गर्म तेल में सूखी लौकी डालें और पकने दें. जब यह कलर चेंज करने लगे तो गैस बंद कर दें. इस तेल को ठंडा होने दें. इस तेल का प्रयोग हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें.
लौकी के तेल से मिलेंगे ये फायदे (Hair Care Benefits for Bottle Gourd)
आपको बता दें कि लौकी का तेल में भारी मात्रा में आयरन, विटामिन, सोडियम, पोटैशियम और फाइबर पाया जाता है. यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बालों की जड़ों में मौजूद टॉक्सिन्स को निकालकर बालों को सफेद होने से भी बचाता है. यह बालों की जड़ों में प्राकृतिक तेल को भी बचाने में मदद करता है. इस तेल के प्रयोग के दो हफ्ते के अंदर आपको फर्क दिखने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.