Hair Care Tips: ठंड के मौसम में ड्राई हेयर और ऑयली स्कैल्प से रहते हैं परेशान? ऐसे दूर करें परेशानी
Hair Care Tips: अगर आपका स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली रहता है तो इसके लिए नारियल तेल (Coconut Oil) की जगह हाइड्रेटिंग ऑयल (Hydrating Oil) का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Hair Care Tips for Oily Scalp and Dry Hair: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में बालों को विशेष केयर (Hair Special Care Tips) की जरूरत होती है. इस मौसम में बाल ड्राई होना और टूटने की समस्या (Hair Fall Problem) बहुत कॉमन हो जाती है. ऐसे में महिलाएं तरह-तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट (Chemical Based Product) का इस्तेमाल शुरू कर देती है. यह आपके बल के जड़ों को बहुत नुकसान पहुंचाता है और बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल को भी खत्म कर देता हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से ऑयली स्कैल्प और ड्राई हेयर की समस्या (Tips for Beautiful Hair) को दूर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
बालों को करें रेगुलर शैंपू
अगर ठंड के मौसम में आपका स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली रहता है तो आप ऐसी हालत में दो से तीन के बाद बाल जरूर धोएं. अगर ठंड के कारण आप बाल नहीं धोना चाहते हैं तो इसके लिए आप ड्राई शैंपू (Dry Shampoo) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आप किसी माइल्ड शैंपू का ही प्रयोग करें. बहुत ज्यादा Harsh शैंपू से आपके बाल खराब हो सकते हैं और बालों की ड्राईनेस (Hair Dryness) और बढ़ सकती हैं. बाल धोने के बाद उसे कंडीशन करना ना भूलें.
बालों में लगाएं हाइड्रेटिंग ऑयल का करें इस्तेमाल
अगर आपका स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली रहता है तो इसके लिए नारियल तेल (Coconut Oil) की जगह हाइड्रेटिंग ऑयल (Hydrating Oil) का इस्तेमाल कर सकती हैं. कैस्टर ऑयल (Castor Oil) या ऑर्गन ऑयल एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग ऑयल है. यह बालों की जड़ों में जाकर चिपकता नहीं है और इससे जड़े चिपचिपी नहीं होती है. इसके साथ ही यह बालों की ड्राईनेस को भी दूर करने में मदद करता है.
बालों को कंघी जरूर करें
कई बार लोग सर्दियों में बालों को कंघी करना छोड़ देते हैं. इस कारण बाल बहुत ज्यादा रफ होकर उलझने लगते हैं. हेयर फॉल (Hair Fall Problem) की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. कोशिश करें कि बालों को डेली कंघी करें. इससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. साथ ही बालों की जड़ों में नमी मौजूद रहती है. बाल जल्दी नहीं टूटते. यह बालों को ड्राईनेस से भी बचाता है.
बालों को सही तरह से करें ट्रिम
सर्दियों में बालों को ट्रिम जरूर करें. कई बार नीचे के बाल बहुत ज्यादा ड्राई होकर दो मुंहे होने लगते हैं. इस कारण यह बेहद खराब और कमजोर भी हो जाते हैं. कोशिश करें की सर्दियों में कम से कम एक बार बालों को जरूर ट्रिम करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.