Besan Hair Care Tips: खूबसूरती के मामले में जब भी बेसन (Gram Flour) की बात की जाती है तो इसे स्किन केयर (Skin care) से जोड़कर देखा जाता है. जब भी बेसन पैक या लेप (Besan pack) की बात होती है तो दिमाग में पहली इमेज यही बनती है कि इसका उपयोग त्वचा पर करना है. लेकिन आज हम आपको बेसन का उपयोग बालों (Gram Flour Haircare) पर करने की विधि बता रहे हैं साथ ही बेसन बालों पर लगाने से क्या लाभ होते हैं, इस बारे में भी यहां बताया गया है...


बेसन का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ उन चीजों की जरूरत है, जो आपकी रसोई में अक्सर उपयोग होती हैं. ये चीजें हैं...



  • अंडे का सफेद भाग

  • दही

  • बादाम का तेल

  • विटामिन-ई का एक कैप्सूल

  • इन सभी चीजों को मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें. और इस मास्क को 30 से 35 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं. इसके बाद पानी से धोकर बाल साफ कर लें. यदि शैंपू करना ही है तो माइल्ड शैंपू का उपयोग करें.


बेसन के फायदे



  • बेसन चने को पीसकर तैयार किया जाता है. यह प्रोटीन, आयरन और कुछ मात्रा में कैल्शियम भी प्राप्त होता है. ये पोषक तत्व आपके बालों को मजबूती देते हैं. 
    बालों की चमक बढ़ाते हैं.

  • आयरन के पोषण से बालों की ग्रोथ को प्रमोट करने में सहायता मिलती है.

  • बेसन में ऐसी प्राकृतिक खूबियां होती हैं, जो स्किन की डीप क्लीनिंग का काम करती हैं. इसलिए आपके सिर में जमा डर्ट, डेड सेल्स और सीबम की गहराई से सफाई हो जाती है. इससे भी बालों की सेहत अच्छी बनती है.

  • यदि आपके बालों में ऑइल आने की समस्या रहती है तो आप इस हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें. इस मास्क को सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं.

  • यदि आपके बाल बहुत रूखे हैं तो इस हेयर मास्क का उपयोग करने के बाद बालों में ऑलिव ऑइल, नारियल तेल या सरसों तेल का उपयोग करें. 
    बालों की जड़ों में तेल लगाने के बाद 30 से 45 मिनट में शैंपू कर लें. ऐसा करने से बाल हेल्दी और मोटे बनते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बालों पर दिखेगा पार्लर ट्रीटमेंट जैसा असर, लगाएं मेहंदी और केले से बना ये हेयर मास्क


यह भी पढ़ें: काली नागिन जैसी लहराएंगी आपकी जुल्फें, महीने में दो बार लगाएं ये DIY हेयर मास्क