Hair Care Tips of Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस (Malaika Arora Fitness) में से एक है. उनकी फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन, अपनी फिटनेस के साथ-साथ उनकी बालों की भी खूब तारीफ होती है. मलाइका अरोड़ा के बाल बेहद खूबसूरत है. उनके इन खूबसूरत और घने बालों (Tips for Healthy Hair) का राज है एक हेयर ऑयल (Hair Oil) जिसे वह अपने घर पर ही बनाती हैं. यह घर में बना हेयर ऑयल बालों को स्मूथ और घना (Tips for Glowing and Silky Hair) बनाने में मदद करता है. अगर आप भी मलाइका अरोड़ा जैसे घने और खूबसूरत बाल चाहती हैं तो इस हेयर ऑयल को घर पर ही बना सकती हैं. इसे आप वीकेंड पर यूज कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस सीक्रेट हेयर ऑयल को बनाने के तरीके के बारे में-


सीक्रेट हेयर ऑयल बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-



  • कोकोनट ऑयल-100 mL (Coconut Oil)

  • कैस्टर ऑयल-100 mL (Castor Oil)

  • ऑलिव ऑयल-100mL (Olive Oil)

  • मेथी दाना-100 ग्राम

  • करी पत्ता-5-6 पत्ते

  • कांच का जार






 


सीक्रेट हेयर ऑयल बनाने और यूज करने का तरीका-



  • इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी दाना और करी पत्ता लें

  • कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल को बराबर मात्रा में लें और मिला दें

  • फिर इस तेल के मिश्रण में करी पत्ता और मेथी दाने दो से तीन दिन के लिए छोड़ दें

  • इससे दोनों के सभी गुण तेल में मिल जाएंगे

  • दो दिन बाद तेल को छान कर अलग कर लें और यूज करने के लिए एक कटोरी में निकाल लें

  • इस तेल को हल्का गुनगुना कर लें

  • बाद में इस तेल से बालों की चंपी करें

  • इस तेल को लगाने के 1 से 2 घंटे के बाद बालों को शैंपू कर लें

  • कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी और आपके बाल भी मलाइका अरोड़ा जैसे खूबसूरत लगने लगेंगे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.