Hair Tips: बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है भृंगराज, जानिए लगाने का तरीका
Remedies For Hair: अगर आप बालों की टूटने और झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं. भृंगराज पाउडर के इस्तेमाल से बालों का झड़ना और टूटना बंद हो जाएगा.
Hair Fall Problem: आजकल सभी बालों की समस्या से परेशान हैं. बालों का झ़डना, बालों का रूखापन, बालों का सफेद होना, बालों का टूटना और बाल पतले होने की समस्या से लोग परेशान हैं. इसके कई कारण हैं, जैसे पानी का बदलाव, ख़राब लाइफस्टाइल, पौष्टिक आहार न खाना, और बालों को सही जड़ी बूटी न देना. अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपने बालों के लिए कुछ नुस्खे अपनाते हैं तो इससे बालों की समस्या को काफी कम किया जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसा असरदार आयुर्वेदिक इलाज बता रहे हैं जिससे आपकी बालों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
बालों पर लगाएं भृंगराज
भृंगराज एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसमें कई तरह के तत्त्व शामिल होते हैं. ये बालों के लिए काफी फायदेमंद है. बहुत सारे तेल, शैम्पू, कंडीशनर, सीरम में भृंगराज का उपयोग किया जाता है. आप आसानी से घर में भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं भृंगराज पाउडर के फायदे और उपयोग करने का तरीका.
इस तहर करें भृंगराज का इस्तेमाल
भृंगराज हेयर पैक- आप भृंगराज पाउडर से घर में हेयरपैक बना सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच भृंगराज पाउडर डालें. अब इसमें 3-4 बूंद नारियल तेल की डालें और साथ में 1 चम्मच दही भी मिला लें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बालों पर लगा कर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर बालों को धो लें. इससे बालों की चमक तुरंत बढ़ जाएगी.
भृंगराज से बनाएं तेल- आप घर में भृंगराज पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर एक अच्छा हेयर ऑयल बना सकते हैं. इसके लिए एक पैन को गर्म करें और उसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल डालें. अब इसमें 1 चम्मच भृंगराज पाउडर मिलाना है. थोड़ी देर पकाने के बाद तेल को एक बर्तन में अच्छी तरह से छान लें. अब तेल को बालों में लगा लें. 2 घंटे बाद शैंपू कर लें. इससे बालों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.
भृंगराज के फायदे
- बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है
- भृंगराज लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जायेगा
- अगर आपके बाल सफेद हैं तो ये समस्या दूर हो जाएगी.
- लगातार भृंगराज का इस्तेमाल करने से बालों में पोषण पहुंचाता है.
- भृंगराज लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Heart Attack: हार्ट अटैक आने पर क्या करें, जानें किस तरह बचाएं मरीज की जान