Homemade Rice Keratin At Home: आजकल पार्लर में स्ट्रेटनिंग, स्मूथनिंग, केराटिन जैसे कई सारे एक्सपेंसिव हेयर ट्रीटमेंट किए जाते हैं. जिसके लिए लोगों से हजारों रुपए लिए जाते हैं. इतना ही नहीं इन ट्रीटमेंट में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में बचे हुए रात के चावल से बेहतरीन हेयर केराटिन मास्क बना सकते हैं और सिल्की, शाइनी और सीधे बाल पा सकते हैं.

कैसे बनाएं हेयर केयर केराटिन मास्क 


हेयर केराटिन मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए- 


  • एक कटोरी बासी चावल 

  • एक अंडे का सफेद भाग 

  • डेढ़ चम्मच नारियल का तेल 

  • एक चम्मच जैतून का तेल


केराटिन मास्क बनाने का तरीका


हेयर केराटिन  मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी बासी चावल को अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिलाएं. साथ ही जैतून और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आप चाहें तो सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्सी में बारीक पीस भी सकते हैं. अब इस पेस्ट को अपने बालों में स्कैल्प से लेकर जड़ों तक अच्छी तरह से लगाएं और आधे से 1 घंटे तक के लिए से बालों में लगा रहने दें. इसके बाद किसी नेचुरल शैंपू से अपने बालों को धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बाल एकदम स्मूद, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे.

बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं चावल 


कोरियन लोगों की स्किन और बालों को आपने देखा होगा जो बहुत ही शाइनी और ग्लोइंग होती हैं. उनके स्किन और बालों का राज चावल ही है. दरअसल, चावल में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है, जो आपकी स्किन से लेकर आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट करने के लिए भी चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें