Hair Care Tips : आज की लाइफस्टाइल की वजह से बाल झड़ने की समस्या आम होती जा रही है. कम उम्र में ही इसकी परेशानी देखने को मिल रही है. बालों का झड़ना रूक जाए, इसके लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं. मार्केट में अवेलबल कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स जैसे- तेल, हेयर ट्रीटमेंट और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इसका फायदा ज्यादा नहीं होता है. दरअसल, हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बाल डैमेज होने लगते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं. अक्सर इन गलतियों पर ध्यान नहीं दे पाते और बालों का झड़ना जारी रहता है.
बालों का झड़ना कैसे रोकें
अब बालों की देखभाल करने के लिए अक्सर लोग बालों में शैंपू करते हैं लेकिन शैंपू करने का सही तरीका (Right Way to Use Shampoo) बहुत ही कम लोग जानते हैं. अगर आप भी बालों में शैंपू करने का सही तरीका नहीं जानते तो फेमस हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed habib) से आपको इसके बारें में जानना चाहिए. उन्होंने शैंपू कैसै करना चाहिए, इसको लेकर कुछ जानकारियां शेयर की हैं. इसकी मदद से आप बालों की कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं. आइए जानते हैं...
शैंपू करने का सही तरीका क्या है
1. जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ मना किया है कि बालों पर सीधे तौर पर शैंपू कभी नहीं लगाना चाहिए. उनका कहना है कि इससे बालों को नुकसान हो सकता है. पानी में मिलाकर बालों पर शैंपू लगाना चाहिए. इससे शैंपू में मौजूद केमिकल्स डाइल्यूट होते हैं और बालों पर इनका निगेटिव असर नहीं होता है.
2. जावेद हबीब बताते हैं कि बालों में शैंपू लगाने से पहले तेल लगाना चाहिए. इससे शैंपू के कुछ हार्ड केमिकल्स को तेल सॉफ्ट कर दतेा है और उनका बुरा असर बालों पर नहीं पड़ता है. इससे बालों में नमी भी बनी रहती है.
3. ऐसे लोग जिनके बाल हल्के होते हैं, उन्हें सिंपल तेल की बजाय सिरके को तेल में मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए. सेब का सिरका सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. हालांकि, जावेद हबीब यह भी कहते हैं कि इसे हफ्ते में एक बार ही यूज करना चाहिए.
यह भी पढ़ें