Hair Care Tips: घर पर बने इस नेचुरल Hair Serum से हेयर फॉल की समस्या होगी दूर, जानें बनाने का तरीका
Hair Care Tips: बालों की देखभाल के लिए तेल और कंडिशनर के साथ हेयर सीरम का भी अहम रोल है. आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, तो फिर चलिए जानते है घर पर सीरम बनाने का तरीका.
Home Made Hair Serum: बालों की देखभाल के लिए तेल, शैम्पू और कंडिशनर के साथ हेयर सीरम का भी अहम रोल है. वहीं अगर आप ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से बाल डैमिज नहीं होते हैं और बाल स्ट्रॉन्ग बने रहते हैं. ऐसे में आप मार्केट के हेयर सीरम की बजाए घर पर ही हेयर सीरम बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और नेचुरल होने की वजह से आपके बालों पर भी इसका साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है.वहीं सीरम का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल भी नहीं होता है. तो फिर चलिए जानते हैं घर पर सीरम बनाने का तरीका-
घर पर हेयर सीरम (Hair Serum) बनाने की सामग्री-कांच की बोतल, अंगूर का तेल, आर्गन ऑयल, एवोकैडो का तेल,जोजोबा का तेल
हेयर सीरम (Hair Serum) बनाने का तरीका-सीरम बनाने के लिए कांच की बोतल लें और इसमें 2 चम्मच अंगूर का तेल डालें. इसके बाद इसमें 1 चमम्च आर्गन ऑयल, एक चम्मच एवोकाडो ऑयल और एक चम्मच जोजोबा डालें. इसके बाद इसे अब बोतल का ढक्कन बंद कर दें और बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं. इसके बाद इसे ठंडी जगह पर रख दें. इसके बाद जब भी बालों में इसे लगाना हो तो पहले बोतल को जरूर हिलाएं. बालों की लंबाई के अनुसार हेयर सीरम लें और उसे बालों पर लगाएं.
हेयर सीरम (Hair Serum) लगाने का तरीका-बालों को शैम्पू और कंडिशनर से धोने के बाद जब बाल थोड़े सूख जाएं और हल्के से गीले हो तो हेयर सीरम की 5 ड्रॉप्स फिंगर टिप्स पर लेकर बालों की लंबाई में लगा दें. इसे स्कैल्प पर न लगाएं. हेयर सीरम लगाने के बाद कंघी जरूर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Coloured Hair Care Tips: Hair Color को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए लगाएं ये Natural Hair Mask