Hair Care Tips: डैमेज बालों को मजबूत और चमकदार बनाएंगे ये Natural Hair Masks, जानें बनाने का तरीका
Hair Care Tips: आजकल बालों को कलर कराने का ट्रेंड पॉपुलर है. ऐसे में बार-बार कलर कराने से अगर बाल डैमेज हो गए हैं तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे हेयर मास्क बनाने का तरीका.
![Hair Care Tips: डैमेज बालों को मजबूत और चमकदार बनाएंगे ये Natural Hair Masks, जानें बनाने का तरीका Hair Care Tips, These Natural Hair Masks will make Damaged Hair Strong and Shiny Hair Care Tips: डैमेज बालों को मजबूत और चमकदार बनाएंगे ये Natural Hair Masks, जानें बनाने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/cf2089f434d240ff8165c01b0b59312b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natural Hair Mask: आजकल बालों को कलर कराने का ट्रेंड पॉपुलर है. ऐसे में कई लोगों को बालों को कलर कराना इतना पसंद होता है कि वो बार-बार अपने बाल कलर कराते रहते हैं. इस वजह से कई बार ऐसा होता है कि उनके बाल ज्यादा कलर कराने से डैमेज भी हो जाते हैं. ऐसे में बालों का ट्रींटमेंट कराने पर काफी खर्चा हो जाता है. आपके बाल भी अगर बार-बार कलर कराने से डैमेज हो गए हैं. तो ऐसे में आपको इन नेचुरल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे हेयर मास्क बनाने का तरीका.
हेयर मास्क-1
अंडे की जर्दी फैट और प्रोटीन से भरपूर होती है. अंड़ा रूखे बालों को म़ॉइस्चराइज करता है. वहीं दही में प्रोटीन होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. इसके साथ ही ये बालों की प्राकृतिक नमी को हटाए बिना चमकदार बनाता है.
हेयर मास्क बनाने की सामग्री-
2 अंडे, 1 बड़ा चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच दही.
हेयर मास्क-1 बनाने का तरीका-
हेयर मास्क बनाने के लिए एक मध्यम आकार के कटोरे में दो कच्चे अंडे डालें. इसके बाद इसमे एक बड़ा चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच दही मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छे तरह से फेट लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. ये हेयर मास्क आपके बालों को बिना चिपचिपा बनाएं कंडीशनिंग करेगा.
हेयर मास्क-2
रूखे और टूटे बालों के लिए एलोवेरा सबसे अच्छी चीज मानी जाती है. यह हेल्दी बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है.
हेयर मास्क बनाने की सामग्री-
3 बड़ा चम्मच दही, 4 बड़ा चम्मच एलोवेरा, 2 बड़ा चम्मच तेल
हेयर मास्क-2 बनाने का तरीका-
ये हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरे में सभी सामग्री को तब तक मिलाए जब तक कि एक अच्छा पेस्ट न तैयार हो जाए. इसके बाद बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में अलग करें और अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक हेयर पैक लगाना शुरू करें. इसके बाद पैक को आधे घंटे के लिए छोड़ दे और फिर इसे गुनगुने पानी और शैम्पू से धौ लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढे़ं
Hair Care Tips: पतले बालों के लिए ये Haircut हैं सबसे बेस्ट, जानें बालों से जुड़ीं बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)