Chia Seeds Gel For Healthy And Beautiful Hair: शायद ही कोई महिला होगी जिसे लंबे और खूबसूरत बाल नहीं पसंद हो. लेकिन, बिजी लाइफस्टाइल के कारण कई बार हम अपने बालों का इस तरह से ख्याल नहीं रख पाते जिस कारण वह कमजोर और बेजान होने लगते हैं. अगर आप भी बाल झड़ने, टूटने और उनकी कम ग्रोथ की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप ट्राई करें चिया सीड्स (Chia Seeds) के बने जेल का. यह आपके बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने में मदद करेगा.


आपको बता दें कि चिया सीड्स में कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-ई, विटामिन-ए, फास्फोरस, कॉपर, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं.


चिया सीड्स जेल बनने का यह है तरीका
चिया सीड्स जेल बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच चिया सीड्स लें और उसे एक कप पानी में डालकर रात भर के लिए भिगोकर रख दें.
सुबह यह जेल बन जाएगा. अब इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन-ई की कैप्सूल मिक्‍स कर दें.
आपका चिया सीड्स जेल तैयार है.
इस जेल को किसी एयर टाइट डिब्‍बी स्टोर कर दें.
इसे आप चाहें तो कर्ली बालों पर भी लगा सकती हैं.


चिया सीड्स जेल के ये हैं फायदे
आपको बता दें कि चिया सीड्स जैल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में फास्फोरस और मैग्नीशियम मौजूद होता है जो बालों को टूटने से रोकता है और उन्हें जड़ों से मजबूत करता है. इसके साथ ही इसमें 9  एसेंशियल अमीनो एसिड्स (Essential Amino Acid) पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें कॉपर भी मिलता है जो बालों को पतला होने से रोकता है. यह आपके बालों को ड्राई होने से भी बचाता है. इस जेल को लगाने का सबसे अच्छा वक्त रात का होता है. रात में सोने से पहले इसे बालों में लगाकर मसाज कर लें और सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. कुछ ही दिनों में आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा. 


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hack: घर पर बनाना हो कुछ स्पेशल, तो इस तरह बनाएं Kashmiri Paneer की सब्जी


Safalta ki kunji: लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करनी है तो भूलकर भी न करें ये काम