Homemade Shampoo:  झड़ते हुए बाल किसी भी व्यक्ति का दिमाग खराब कर सकते हैं. अगर सिर में कंघी लगाते ही आपके बाल बहुत अधिक मात्रा में झड़ रहे हैं तो आपको केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए. खासतौर पर शैंपू सबसे पहले बदलें. ऐसे में आप केमिकल युक्त शैंपू की जगह हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें. आप घर में शैम्पू बना सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगि कि आप घर शैम्पू कैसे बना सकते हैं.आइये जानते हैं.


घर पर शैम्पू बनाने के लिए सामग्री


100 ग्राम आंवला, 100 ग्राम रीठा, 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथी दाना ध्यान रहे कि ये सभी चीजें सूखी होनी चाहिए.


होम मेड शैम्पू बनाने का तरीका


शैम्पू बनाने के लिए आप सबसे पहले रीठा, आंवला, शिकाकाई और मेथी दाना को रात में सोने से पहले पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद जब ये सभी चीजें पानी सोख लें और सॉफ्ट हो जाएं तो इन्हे पकाकर इनका अर्क निकाल लें. इसके बाद इसमे एक गिलास पानी मिला लें और इसके बाद इन सभी चीजों को धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें.  इसे 30 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. अब गैस बंद कर दें और पानी को ठंड़ा होने दें. वहीं अब इसे छानकर किसी कांच की शीशी में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें. इस तरह से तैयार हो गया आपका आयुर्वेदिक शैंपू.


होम मेड शैंपू लगाने के फायदे



  • रीठा, आंवला, मेथी से बने इस घरेलू शैंपू से आपके बालों का झड़ना बंद होगा. इसके साथ ही सिर पर नए बाल भी तेजी से उगेंगे. वहीं रीठा एक नैचुरल सर्फेक्टेंट है जो बालों की जड़ों में जमा तेल और गंदगी को साफ करता है.

  • वहीं बता दे इस शैंपू से भरपूर झाग नहीं आएगा लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये आपके बालों को अच्छे साफ नहीं करेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढे़ं


Hair Care Tips: डैमेज बालों को मजबूत और चमकदार बनाएंगे ये Natural Hair Masks, जानें बनाने का तरीका


Hair Care Tips: पतले बालों के लिए ये Haircut हैं सबसे बेस्ट, जानें बालों से जुड़ीं बातें