Keratin Treatment At Home With Lady Finger: बालों की फिक्र करना आसान नहीं है. पहले तो खुद घंटों घर पर ही उन्हें समय देना पड़ता है. लेकिन एक उम्र के बाद घरेलू देखभाल (Home Remedy) काफी नहीं होती. बालों को चाहिए होता कुछ और ज्यादा. जिसके बाद पार्लर के चक्कर बढ़ जाते हैं. महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का खर्चा बढ़ जाता है. ऐसे ही महंगे ट्रीटमेंट में से एक है केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment). जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. हालांकि इसके बाद बालों की रंगत भी बदल जाती है. इस महंगे ट्रीटमेंट को आप घर में रखी भिंडी (Lady Finger) से भी हासिल कर सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप भिंडी से बालों को दे सकती हैं केराटिन ट्रीटमेंट.


केराटिन ट्रीटमेंट


इस ट्रीटमेंट से बाल सॉफ्ट होते हैं. ये किस्म का प्रोटीन होता है जो बालों का रूखापन खत्म करता है. बालों में नई जान सी नजर आती है. हालांकि ये एक केमिकल ट्रीटमेंट ही है.


भिंडी से केराटिन ट्रीटमेंट


भिंडी में भरपूर फायबर्स होते हैं. साथ ही बीटा किराटिन, विटामिन ए, सी, कैल्शियम और फोलेट भी होता है. मैग्नीशियम और फॉस्फोरस भी पाया जाता है. ये सब गुण मिलकर भिंडी को बालों के लिए फायदेमंद बनाते हैं. हालांकि भिंडी का चिपचिपापन और टेक्शचर देखकर ये ख्याल भी नहीं किया जा सकता कि भिंडी से किराटिन ट्रीटमेंट किया जा सकता है.


भिंडी से कैसे बनाएं किराटिन क्रीम


भिंडी से किराटिन क्रीम बनाने के लिए भिंडी के अलावा भी कुछ चीजों की आवश्यकता होगी. कम से कम 15 से 20 भिंडी लीजिए. साथ में एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच बादाम का तेल, थोड़ा सा पानी और एक चम्मच कॉर्न स्टार्च की आवश्यकता होगी.


भिंडी से ऐसे बनाएं किराटिन क्रीम


सबसे पहले जो भिंडियां आपने ली हैं उन्हें बहुत छोटे टुकड़ों में काट लें.
एक पैन में पानी गर्म होने रखें. उबलते पानी में कटी हुई भिंडियां डालें. और कम से कम दस मिनट तक उबलने दें.
भिंडी से निकलने वाला चिपचिपा पदार्थ जब पानी में अच्छे से मिक्स हो जाए, तब गैस बंद कर दें.
इस मिश्रण के ठंडा होने के बाद मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें.
पेस्ट तैयार हो चुका है. अब इस पेस्ट को कॉट्न के महीन कपड़े पर डालकर अच्छे से छान लीजिए.
अब जो पेस्ट आपको मिलेगा वो एकदम स्मूद होगा. जिस के बालों में उलझ कर टूटने का खतरा बहुत कम होगा.
एक बाउल में कॉर्न स्टार्च लेकर, पानी मिलाएं और घोल तैयार करें. ये घोल भिंडी के पेस्ट में डालना है.
इस पेस्ट को थोड़ा थिक करने के लिए गैस पर रख कर चलाते रहें. पेस्ट के गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर दें.
इस पेस्ट में नारियल और बादाम का तेल मिक्स करें. किरेटिन ट्रीटमेंट के लिए पेस्ट तैयार हैं.


बालों पर ऐसे करें एप्लाई


पूरे बालों में एक साथ ये पेस्ट न लगाएं. बल्कि थोड़े थोड़े सेक्शन में बालों को डिवाइड करें. हर सेक्शन को अच्छे से सुलझाने के बाद ये पेस्ट लगाएं.
पेस्ट कम से कम दो घंटे लगाकर रखना है. इसलिए बालों को कवर करना ठीक रहेगा. इसके लिए किसी प्लास्टिक या शावर कैप को यूज कर सकते हैं.
दो घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें.


किराटिन ट्रीटमेंट के फायदे


इस ट्रीटमेंट से बालों में नई जान आ जाती है.
बालों में नई चमक भी नजर आने लगती है.
फ्रीजी और फ्रेंजी बाल भी स्मूद दिखाई देते हैं. 
ये ट्रीटमेंट दो मुंहे बालों को भी रिपेयर करता है.


ये भी पढ़ें


वर्किंग मॉम के लिए खास हैं ये हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा ट्रेंडी लुक


हो गई है फैटी लिवर की परेशानी, लिवर की सेहत के लिए रोजाना याद से करें ये काम