Hair Care Tips: झड़ते और रूखे बालों से हैं परेशान तो यूज करें Vitamin E कैप्सूल, बाल बनेंगे मजबूत और ग्लोइंग
Hair Care Tips: विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर झड़ते बालों से मुक्ति पा सकते हैं. इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है जो बालों को टूटने से रोकता है. यह कैप्सूल बालों पर बहुत असरदार होता है.
Vitamin E Capsule For Healthy Hair: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण बालों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इस कारण यह रूखे बेजान होकर टूटने लगते हैं. बालों के झड़ने की इस समस्या को रोकने के लिए लोग कई तरह के मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, फिर भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. ऐसे में आप विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर झड़ते बालों से मुक्ति पा सकते हैं. इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है जो बालों को टूटने से रोकता है. यह कैप्सूल बालों पर बहुत असरदार होता है. तो चलिए इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने के तरीके और फायदों के बारे में जानते हैं-
Vitamin E कैप्सूल यूज करने का तरीका-
-झड़ते बालों से निजात पाने के लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आप इसे नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ों की मालिश करें. रात भर इसे लगा छोड़ दें और सुबह उठकर शैंपू कर लें. एक महीने में ही आपको टूटते बालों से मुक्ति मिल जाएगी.
-इसके साथ ही आप चाहें तो इस कैप्सूल का सप्ताह में दो बार बालों में मसाज करें. इससे बालों में सफेदी की समस्या दूर हो जाएंगी.
-इसके साथ ही आप चाहें तो इसे किसी शैंपू, हेयर मास्क, कंडीशनर के साथ मिलाकर यूज करें. यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाएंगा.
Vitamin E कैप्सूल यूज करने के फायदे-
-विटामिन-ई एंटीऑक्सीडेंट का बहुत शानदार सोर्स है. यह सिर में तनाव पैदा करने वाले toxins को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
-यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है. यह बालों को जरूरी पोषक-तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है.
-बालों की सफेदी को रोकने के लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है. यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें सफेद होने से बचाता है.
-यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है. यह बालों की जड़ों को नमी देकर उनके रूखेपन को दूर करता है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
-यह बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है. यह बालो को गहराई से कंडीशन करके उन्हें चमकदार बनाता है.
ये भी पढ़ें-
Skin Care Tips For Anti Ageing: स्किन को बनाना चाहते हैं जवां और ग्लोइंग तो अपनाएं ये टिप्स