Overnight Hair Mask: बालों में दोमुंहे की समस्या से ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. वहीं बालों की केयर ना करने पर भी अक्सर होमुंहे बालों की समस्या दिखाई देने लगती है. ऐसे में आप घर में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप रतनजोत पाउडर, आंवला का पाउडर और नारियल का तेल इन सभी की मदद से दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. ये सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बालों और स्किन के लिए भी लाभदायक है.


बता दें रजतजोत में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और ये विटामिन का भी एक अच्छा सोर्स होता है. वहीं बात अगर बालों में आंवला लगाने की हो तो ये सफेद बालों को काला करने में भी मदद करता है. ये बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और दोमुंहे बालों की परेशानी भी दूर करता है. वहीं आंवला आपको सूर्य की  रेज से पहुंचने वाली क्षति से बचाता है. तो फिर चलिए जनते हैं इस ओवरनाइट हेयर मास्क को बनाने का तरीका.


ओवरनाइट हेयर मास्क को बनाने की सामग्री-15 करी पत्ता,एक बड़ा चम्मच रतनजोत पाउडर, एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर, तीन बड़े चम्मच नारियल का तेल.


ओवरनाइट हेयर मास्क को बनाने की विधि-इसे बनाने के लिए लोहे की कढ़ाही में नारियल का तेल मिलाएं और इसमें करी पत्ता मिलाएं. आंवला का पाउडर, और रतनजोक पाउडर मिलाएं. इसके बाद इसे रात भऱ के लिए ढककर रख दें. इसके बाद दूसरे दिन रात में तेल को एक छन्नी की मदद से छान लें और गरम कर लें.


लगाने का तरीका- इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं और रातभर इस हेयरमास्क को लगा रहने दें दूसरे दिन सुबह बालों को शैंपू से वॉश करें. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.


ये भी पढें


Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए रोज Breakfast में खाएं पोहा, जानें इसे खाने के फायदे


 Good Health Care Tips: सर्दियों में गुड़ की इस ड्रिंक को पीने से Immunity होगी स्ट्रांग, इस तरह करें डाइट में शामिल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.