Dahi Hair Mask for Hair Fall Problem: आजकल के समय में बाल झड़ने की समस्या बहुत कॉमन हो गई है. बदलते खानपान के तरीके, प्रदूषण, तनाव, खराब जीने के तरीके आदि के कारण लोगों को यह समस्या हो रही है. ज्यादा जंक फूड खाने (Junk Food) और पर्याप्त नींद न लेने के कारण यह समस्या बहुत कॉमन हो गई है. अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप दही से बना हेयर मास्क (Different Dahi Hair Mask) का इस्तेमाल कर सकते हैं.


दही बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है. दही हेयर मास्क ट्राई (Dahi Hair Mask) करके आप कुछ ही दिनों में लंबे और घने बाल प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको दही के अलग-अलग हेयर मास्क (Dahi Hair Mask) के बारे में बताते हैं-


1. दही, मुल्तानी मिट्टी और त्रिफला से बना हेयर मास्क को करें ट्राई
अगर आप गर्मी या बारिश के मौसम में बाल झड़ने का समस्या रहती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप दही, मुल्तानी मिट्टी और त्रिफला से बना हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में दही, त्रिफला चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) सभी 2-2 चम्मच लें. इसके बाद इसमें आधा चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों में लगाएं. 2 घंटे बाद बालों को साफ कर लें. बाल झड़ने की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी.


2. दही, मेथी और आंवला से बना हेयर मास्क को करें ट्राई
अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो गए हैं तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप दही, मेथी और आंवले का हेयर मास्क बनाएं. इसके लिए दही और मेथी के पाउडर को मिक्स करें. फिर इसमें आंवला के पाउडर बनाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों में लगाकर कम के कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में बालों को सादे पानी से धो दे. बाल चमकदार और हेल्दी हो जाएंगे.


3. दही, एलोवेरा और अंडे से बना हेयर मास्क को करें ट्राई
यह तो आपको पता ही होगा कि एलोवेरा और अंडा बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इस तीनों से बने हेयर मास्क को आप हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 1 कप दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) और 1 अंडा डालें और मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को कम से कम 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद अच्छी तरह से बालों को शैंपू कर दें.कुछ दिन तक इस हेयर मास्क के इस्तेमाल के बाद ही बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Herd Immunity: दूसरी लहर के दौरान बहुत हुई हर्ड इम्युनिटी की चर्चा, फिर क्यों नहीं मिला इसका फायदा?


फटाफट खरीदें Symphony, Usha और Havells के ये कूलर-फैन, सेल में मिल रहा बै बड़ा डिस्काउंट