Hair fall Rescue: जानिए बालों के गिरने की क्या हो सकती है वजह, इस स्वास्थ्य पोर्टल ने सुझाए हैं कुछ टिप्स
ज्यादातर लोगों में बालों के गिरने की समस्या बहुत आम है. ये मौसमी बदलाव की वजह से नहीं बल्कि गैर सेहतमंद डाइट, बालों की अपर्याप्त देखभाल या मेडिकल स्थिति का नतीजा भी हो सकता है.
बालों का गिरना बहुत आम समस्या है. ज्यादातर लोगों को इस आम समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन ये मौसमी बदलाव की वजह से नहीं होता है बल्कि गैर सेहतमंद डाइट, बालों की अपर्याप्त देखभाल या मेडिकल स्थिति का नतीजा भी हो सकता है.
वर्चुअल स्वास्थ्य पोर्टल आरा हेल्थ ने बाल गिरने को सीमित करने के कुछ मुफीद टिप्स सुझाए हैं. ये स्किन रोग विशेषज्ञों डॉक्टर आशा मौर्य और डॉक्टर विधि पटेल की तरफ से सत्यापित हैं.
View this post on Instagram
न्यूट्रीशन बाल का गिरना पोषण तत्वों की कमी की वजह से हो सकता है. आरा हेल्थ के मुताबिक, ऐसी स्थिति में प्रोटीन से भरपूर डाइट जैसे अंडे की सफेदी, दूध, दूध से बने प्रोडक्ट्स, चिकन, दालें और अनाज का सेवन करें.
अगर आपका हीमोग्लोबिन लेवल नीचा हो तो आयरल सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करें. कमी होने पर विटामिन बी12 और विटामिन डी3 का सप्लीमेंट्स लिया जा सकता है.
रोजाना के जरूरी डोज में बायोटिन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करें. बायोटिन विटामिन बी के परिवार का हिस्सा है. ये आसानी से पानी में घुल जानेवाला विटामिन है. उसे विटामिन एच भी कहा जाता है.
मेडिकल स्थिति
बहुत ज्यादा बाल गिरने पर हाइपोथायरायडिज्म, डायबिटीज मेलिटस का जांच कराने की सलाह दी जाती है. आरा हेल्थ के मुताबिक, लड़कियों को बाल गिरने, मुंहासे और गैर जरूरी बाल उगने पर पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिन्ड्रोम का जांच कराना चाहिए. हो सकता है किसी का बाल सर्जरी, पोस्ट प्रेगनेन्सी या किसी बीमारी के बाद गिर रहा हो. इस सिलसिले में मल्टीविटामिन्स की गोलियां और जांच मददगार हो सकती हैं.
तनाव
तनाव के चलते भी बाल गिरने लगते हैं. योगा, मेडिटेशन, व्यायाम, प्रयाप्त नींद और संतुलित आहार तनाव दूर करने में मददगार हो सकते हैं.
Health Tips: ब्रेड खाने के हैं शौकीन, तो जान लें शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान
Health Tips: रोज 8 घंटे की नींद आपके लिए है जरूरी, नहीं तो हो सकते हैं ये 5 नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )