Egg Hair Care: बालों में अंडा लगाने के कई फायदे होते हैं (Hair Care). आपको बाल घने बनाने हों, बालों की लंबाई बढ़ानी हो (Hair Growth) या फिर बालों को मजबूती देनी हो (Strong Hair), अंडा आपके बालों से जुड़ी लगभग सभी जरूरतों को पूरा करने का काम करता है (Egg Benefits For Hair). ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी होता है प्रोटीन और अंडा प्रोटीन का एक शानदार सोर्स है.


लेकिन अंडे के साथ समस्या यह है कि इसे बालों में लगाने के बाद शैंपू (Shampoo) करने से भी इसकी दुर्गंध (Egg Smell) सिर से नहीं जाती है. इस कारण ज्यादातर लोग अंडे को सिर में लगाने से बचते हैं. यहां आपको ऐसी विधि बताई जा रही है, जिससे आप बालों को अंडे का पोषण भी दे पाएंगे और इसकी दुर्गंध से भी समस्या नहीं होगी.


बालों में अंडा लगाने की विधि


आप बालों में अंडा कई प्रकार से लगा सकते हैं. कोई भी हेयर मास्क तैयार करते समय आप अंडे का सफेद भाग इसमें मिला सकते हैं. अगर आपके बाल बहुत अधिक रुखे हैं तो आप अंडे के सफेद और पीले भाग को पूरी तरह फेंटने के बाद इसे हेयर मास्क में मिलाएं. अगर आपके बाल तैलीय हैं तो हेयर मास्क में सिर्फ अंडे का सफेद भाग ही मिलाएं. क्योंकि पीला भाग बालों में तैलीयता को बढ़ा सकता है.


हेयर कंडीशनिंग के लिए 
बालों में कंडीशनिंग के लिए मेहंदी लगाना चाहते हैं तब इसमें अंडा जरूर मिलाएं. इससे आपके बालों में रूखापन नहीं आएगा और कंडीशनिंग का रिजल्ट भी आपके मनमुताबिक होगा. बालों की चमक देखते ही बनेगी और हेयर रिपेयरिंग फास्ट होगी.


अंडे की दुर्गंध से कैसे बचें?


मेहंदी या हेयर मास्क को धोकर शैंपू कर लें और शैंपू के बाद गीले बालों में ही सरसों का तेल लगा लें. इस तेल से सिर की अच्छी तरह मसाल करें और इसे बालों में लेप की तरह लगाएं. यानी जड़ों के साथ लंबाई में भी अच्छी तरह से लगाएं. इसे 30 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद फिर से शैंपू कर लें. आप पाएंगे कि आपके बालों से अंडे की दुर्गंध पूरी तरह गायब हो गई है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: नहीं होगी वाइटहेड्स की समस्या, जानें इनसे बचने के उपाय


यह भी पढ़ें: तुरंत मानसिक थकान मिटाती है ये देसी ड्रिंक्स, पूरी तरह सुरक्षित और हेल्दी