Greasy Hair Problem Home Remedies: कुछ लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वे कितनी भी अच्छी तरह शैम्पू कर लें लेकिन शाम तक या अगले दिन ही बाल ऑयली दिखने लगते हैं. ऐसा लगता है पता नहीं कब से बालों को वॉश नहीं किया गया है. अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें ग्रीसी हेयर की प्रॉब्लम है तो ये कुछ सॉल्यूशन आपके काम आ सकते हैं. जहां इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ होम रेमेडीज ट्राय कर सकते हैं, वहीं कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.


क्यों होती है ये समस्या –


इस समस्या के पीछे कई कारण होते हैं. कई बार हेयर केयर रुटीन ठीक न होने से ऐसा होता है. कुछेक केसेस में जब सीबम का ओवरप्रोडक्श होता है तब भी ये समस्या आता ही. इनवॉयरमेंटल फैक्टर्स और कुछ हेल्थ कंडीशंस की वजह से भी ऐसा हो सकता है. अगर आपको ज्यादा ही परेशानी हो तो डॉक्टर से कंसल्ट करना ठीक रहता है.


शैम्पू और कंडीशनर का क्यो हो रुटीन –


ऐसी समस्या वाले लोगों को हार्स केमिकल वाले शैम्पू की जगह जेंटल शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें लाइटवेट नॉन ग्रीसी हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल में लाने चाहिए. जहां तक कंडीशनर की बात है तो कंडीशनर लगाते समय ध्यान रखें कि ये केवल लटों पर लगाएं जड़ों पर नहीं. इसके अलावा अगर शैम्पू या कंडीशनर बालों से ठीक से न धोया जाए तो भी बाल ग्रीसी लगते हैं.


ये होम रेमेडीज करें ट्राय –


चाय का पानी – एक बर्तन में चाय पत्ती का पानी उबालें और ठंडा होने पर अपने बालों को इस पानी से धोएं. कुछ देर इसे बालों में लगा छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें. इससे बाल बाउंसी लगेंगे.


ग्री टी का पानी – आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को ग्रीन टी के साथ भी कर सकते हैं. ग्रीन टी के पानी से बाल धोएं कुछ देर छोड़ें और फिर केवल पानी से धो लें.


करी पत्ते का पानी – एक बर्तन में करी पत्ता उबालें और ठंडा होने पर इस पानी से बालों को धोएं और कुछ देर छोड़ने के बाद सादे पानी से बाल साफ कर लें.


मास्क लगा सकते हैं – मुल्तानी मिट्टी और बेसन दो ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनसे बालों का ऑयल काफी हद तक खत्म किया जा सकता है. इनका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. पेस्ट में टमाटर का रस मिलाएं और फिर लगाएं. अब आधे घंटे बाद बाल ठीक से धो लें.


यह भी पढ़ें-
खाने के बाद करें ये काम नहीं बढ़ेगा वजन