Hair Skin Care: गर्मी के मौसम में त्वचा चिपचिपी हो जाती है और बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं. पसीना और गर्मी से त्वचा पर कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं. इस मौसम में बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. बालों का झड़ना और दोमुहें बाल होना आम बात है. बदलते मौसम का असर त्वचा पर भी पड़ता है. इस मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है, जिससे पिंपल्स और कई दूसरी समस्याएं होने लगती हैं. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन और बाल हेल्दी रहेंगे.
बाल और त्वचा पर करें एलोवेरा का इस्तेमाल
1- दाग-धब्बे हटाता है- चेहरे पर किसी तरह के दाग हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. इससे पिंपल के दाग, स्किन टोन या झांईं की समस्या दूर हो जाती है. इसके लिए आपको सुबह शाम एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
2- कील मुंहासे दूर करे- कील मुहांसों के लिए एलोवेरा जेल रामबांण है. एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है जिससे मुंहासों को दूर करने में मदद मिलती है. एलोवेरा जेल स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जिससे मुंहासे और दाने कम हो जाते हैं.
3- झुर्रियां मिटाता है- एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे से उम्र नहीं झलकती. एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जिससे चेहरे की झुर्रियों को हटाने में मदद मिलती है. रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है.
4- बालों का रुखापन हटाए- बालों के रूखे होने से झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. खासतौर से बारिश के मौसम में बालों का हाल बुरा हो जाता है. कुछ लोगों को पसीने से बालों में खुजली, इनफेक्शन या रूसी की समस्या होने लगती है. इससे बचने के लिए आप बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है. इससे बालों के झड़ने और दो मुहें होने की समस्या कम हो जाती है.
5- बाल लंबे करता है- एलोवेरा जेल से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. कई लोगों की आईब्रो हल्की होती हैं तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इसके अलावा इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने वाले घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय