Hair Spa: सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल हमेशा शाइनी, सॉफ्ट और सिल्की रहें और अच्छे बालों के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय भी करती हैं. कुछ महिलाएं इसके लिए मार्केट से अलग-अलग हेयर प्रोडक्ट्स खरीद कर इस्तेमाल करती हैं तो कुछ महिलाएं सैलून में जाकर हेयर ट्रीटमेंट भी करवाती हैं. वह अपने बालों पर हजारों रूपए खर्च करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए उन्हें पोषण देना भी बेहद जरूरी होता है. अपने बालों को पोषण देने के लिए समय-समय पर हेयर स्पा करना जरूरी होता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हेयर स्पा के लिए सैलून तक जाएं. आप घर पर ही बियर और चावल की मदद से हेयर स्पा कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं बियर हेयर स्पा करने का तरीका और इसके फायदे.
ऐसे तैयार करें बियर और चावल से हेयर स्पा
-बियर और चावल की मदद से हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले चावल के आटे को उबाल लें.
-अच्छी तरह से उबालने के बाद चावल के आटे को ठंडा होने दें.
-ठंडा होने के बाद चावल के आटे में बियर मिलाएं.
-इसके बाद इसमें लगभग 4 से 5 बूंद नींबू का रस मिलाएं.
-अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं और मिश्रण को अपने बालों के ऊपर और स्कैल्प पर भी लगा लें.
-लगभग एक घंटे तक इस मिश्रण को लगा रहने दें.
-इसके बाद अपने बालों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें.
-इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर करें.
-बियर और चावल की मदद से हेयर स्पा करने से आपके बाल सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी दिखाई देने लगेंगे.
बियर और चावल हेयर स्पा के ये हैं फायदे
-चावल के आटे में अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, यह बालों की ग्रोथ में बहुत मददगार साबित होता है.
-चावल के आटे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की सफाई करने में काफी मदद करता है.
-बियर भी बालों को पोषण देने के लिए बेहद फायदेमंद हैं.
-बियर में पाया जाने वाला विटामिन बी बालों को शाइनी बनाने में मदद करता है.
-बियर बालों को भीतर से भी मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है.
-नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाता है.
-साथ ही नींबू में पाए जाने वाले गुण, बालों में होने वाली रूसी को भी खत्म करने में कारगर होते है.
ये भी पढ़ें