DIY Tips: इन आसान तरीकों से घर पर ही करें हेयर स्पा, मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट्स
DIY Hair Spa: स्पा ट्रीटमेंट से बाल न केवल हेल्दी होते हैं बल्किशाइनी और स्मूथ भी दिखते हैं. इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं. घर पर ही कुछ खास तरीकों के इस्तेमाल से स्पा किया जा सकता है.
DIY Tips To Do Hair Spa At Home: हेयर स्पा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हालांकि हर बार पार्लर जाकर हेयर स्पा लेना संभव नहीं हो पाता. एक तो इसके लिए अच्छी कीमत चुकानी पड़ती है और दूसरे कई घंटो का टाइम भी निकालना पड़ता है. आप चाहें तो घर पर ही कुछ खास तरीकों से हेयर स्पा ट्रीटमेंट ले सकते हैं जिससे आपकी पॉकेट पर भी बहुत असर नहीं आएगा और बाल भी शाइनी-स्मूथ बनेंगे.
नारियल के दूध से करें स्पा
घर पर हेयर स्पा के लिए आप नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए अपने बालों की लेंथ के मुताबिक नारियल का फ्रेश दूध लें और इससे अपने बालों की मसाज करें. अब तौलिया लेकर सिर पर बांध लें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद में किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. इससे बाल हेल्दी और स्ट्रांग बनेंगे.
अंडा देगा रफनेस से मुक्ति
अंडा बहुत ही अच्छा हेयर पैक साबित होता है. इसे स्पा ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए अंडे अपने बालों की लेंथ के हिसाब से अंडे लें और उसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिलाएं. एक एक ब्रश की सहायता से इसे अप्लाई करें. 20 से 25 मिनट अप्लाई करें और फिर शैम्पू कर लें.
ग्रीन टी
ग्रीन टी में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं इसलिए ये बालों के लिए बहुत अच्छी होती है. अगर बहुत हेयर फॉल हो रहा है तो ये मास्क यूज करें. इसके लिए ग्री टी दो चम्मच या दो बैग्स गर्म पानी में डालें और ढ़ककर दस मिनट के लिए छोड़ दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इससे स्कैल्प की मसाज करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब साद पानी से सिर धो लें.
विनेगर हेयर मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच कंडीशनर लें इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच ग्लीसरीन डालें और एक तिहाई चम्मच विनेगर डालकर मिक्स कर लें. इस मास्क को बालों पर और जड़ों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और वॉश कर लें. इससे रूखे, दोमुंहे बाल ठीक होते हैं.
केला और ऑलिव ऑयल
केले और ऑलिव ऑयल का मास्क बनाने के लिए केले को एक मिक्सर में चला लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और दो चम्मच दही डालें. इसके बाद दो तीन बूंदे लैवेंडर इसेंशियल ऑयल की डालें और मिक्स करें. इसे बालों पर लगाएं और बीस से तीस मिनट के लिए छोड़ दें फिर वॉश कर लें. इससे आपके बाल सिल्की स्मूथ बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
ओेपेन पोर्स से ऐसे पाएं निजात