Hair Straightening Tips : आज के समय में हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है. ऐसा कहा जाता है कि सुंदरता को बरकरार रखने और  पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने में उसके बाल (Hair) अहम रोल अदा करते हैं. हर तरह की पर्सनालिटी पर अलग-अलग बाल सूट करते हैं, जैसे कुछ लोग स्ट्रेट बाल रखना पसंद करते हैं, वह स्ट्रेटनिंग करते हैं. किसी को घुंघराले बाल पसंद होते हैं, तो वे बालों को कर्ल करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं स्ट्रेटनर जैसे हेयर इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस बालों के लिए बहुत हार्मफुल हो सकते हैं. बालों को मैनेज करने के लिए में ये खास भूमिका निभाते हैं, लेकिन इससे हेयर फॉल और डैमेज (hair damage) बहुत ज्यादा होने लगता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं स्ट्रेटनिंग (Hair Straightening Tips) से बालों को होने वाले नुकसान और हेयर फॉल को रोकने के तरीके.

 

स्ट्रेटनिंग के साइड इफेक्ट्स

हेयर स्ट्रेटनिंग से बाल सूखे और कमजोर हो जाते हैं, जिससे हेयर फॉल होता है. धीरे-धीरे आपके बालों की नैचुरल नमी खत्म होने से बाल बेजान होने लगते हैं. स्ट्रेटनिंग करने से हेयर रूट्स में केमिकल्स जाते हैं. इसके कारण बालों की ग्रोथ रुक सकती है. 

 

हेयर फॉल से रोकने के उपाय


  • हेयर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बालों में स्ट्रेटनिंग या किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज के इस्तेमाल से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाना बेहद जरूरी है.

  • रोजाना बालों को स्ट्रेट न करें.

  • हफ्ते में एक या दो बार ही हेयर स्ट्रेटनिंग करें.

  • मीडियम या लो फ्लेम पर ही स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें.

  • गीले बालों पर स्ट्रेटनिंग कभी ना करें, इससे बाल ज्यादा कमजोर होते हैं. 


ऐसे करें हेयर केयर



  • अपने बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए हेयर ऑयल मसाज जरूर करें.

  • हेयर वॉश करते समय अच्छा कंडीशनर इस्तेमाल करें ताकि बाल रूखे ना रहें.

  • बालों को नैचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करें, इसके लिए दही, नारियल का दूध, और शहद का यूज करना फायदेमंद होगा.

  • स्ट्रॉग बालों के लिए अच्छी डाइट और भरपूर नींद भी है जरूरी.


ये भी पढ़ें-