(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Malai Hair Masks: दूध की बची मलाई को फेंके नहीं बल्कि इन्हें स्टोर कर आप अपने बालों को स्ट्रेट करने में कर सकते हैं उपयोग
Milk Malai Hair Treatment: आपको बता दें कि अब आप हमारे बताए गए मलाई के प्रयोग से घर बैठे स्ट्रेट बाल पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे मलाई से आप बाल को स्ट्रेट कर सकते हैं.
Milk Malai Hair Treatment: यदि आप भी अब तक दूध की मलाई(Milk cream) को फेकते आ रहे थे तो अब आप इस पर विराम लगा दें. जी हां, कई लोगों को दूध में पड़ी मलाई पसंद नहीं आती है और वह उसे फेंक देते हैं. आपको बतादें कि आपकी यह मलाई आपके कितने काम आ सकती है. जी बिलकुल आप जो मलाई फेंक देते हैं उसका प्रयोग बालों को स्ट्रेट करने के लिए किया जा सकता है. यह बात बिलकुल सही है कि आप पार्लर में या ट्रीटमेंट लेकर कई पैसे खर्च कर के बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए उन्हें स्ट्रेट कराते हैं पर आपको बतादें कि अब आप हमारे बताए गए मलाई के प्रयोग से घर बैठे स्ट्रेट बाल पा सकते हैं. आइए आपको बतादें कि कैसे मलाई से आप बाल को स्ट्रेट(Hair Straightening Home Remedy) कर सकते हैं.
बालों को स्ट्रेट करने के लिए आवश्यक सामग्री
1 कटोरी मलाई
1 चम्मच चावल का पाउडर
नींबू का रस
बालों को स्ट्रेट बनाने का तरीका
इस मिश्रण को तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल को पीस ले. अब मलाई लें और उसमें चावल का आटा और नींबू का रस मिला दें और सबको अच्छे से मिक्स कर दें. जब यह पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे कुछ समय के लिए फूलने के लिए छोड़ दें. अब इस मिश्रण को पूरे बालों में अच्छे से पार्टिशियन कर के हाथों की मदद से बालों में उपर से लेकर नीचे की ओर लगाएं और आधा से एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को नार्मल पानी से हर वॉश कर के सुखा लें.
मलाई लगाने के क्या हैं फायदें
मलाई में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है, जो बालों के लिए जरूरी है.
मलाई बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में भी मदद करता है साथ ही यह ड्रायनेस को भी दूर करने में मदद करता है.
मलाई से बालों के डेंड्रफ भी दूर होते हैं.
मलाई से दोमुंहे बाल की समस्या भी दूर होती है.
ये भी पढ़ें- Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश