Hair Transplant After Hair Fall:  बाल बहुत तेजी से झड़ते हैं तो अक्सर ऐसा भी होता है कि अपने ही सिर पर गंजापन नजर आने लगता है. बाल झड़ने से कुछ लोग मानसिक स्ट्रेस का भी शिकार होते हैं. साथ ही इससे सोशल लाइफ पर भी असर पड़ने लगता है. क्योंकि, सभी को अपने अपियरेंस की भी फिक्र होते ही है. जिसमें बाल एक अहम भूमिका निभाते हैं. बाल झड़ने से पहले कई लोग हेयर ट्रांसप्लांट के ऑप्शन पर भी विचार करते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट में सिर पर नए बाल ग्राफ्ट किए जाते हैं. ये तरीका कितना कारगर है और कितना खर्चीला ये भी जान लीजिए.

 

कितने दिन चलता है हेयर ट्रांसप्लांट?

इस प्रक्रिया में और इसके टिके रहने में बहुत सारे फैक्टर्स का योगदान होता है. ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि जिस डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया जा रहा है वो कितना स्किल्ड है. आपके सिर के किस हिस्से में और किस हिस्से के बालों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है इस पर भी बालों का टिकना डिपेंड करता है. उदाहरण कुछ यूं समझिए कि आपके सिर के पिछले हिस्से के बाल निकालकर लगाए गए हैं तो वो ट्रांसप्लांट में ज्यादा दिन नहीं चलेंगे. क्योंकि, इन बालों की उम्र पहले ही कम होती है. आमतौर पर सही जगह से लिए गए बाल 15 से 20 साल तक टिके रहते हैं. आपकी डाइट भी तय करती है कि ट्रांसप्लांट किए गए बाल कितना हेल्दी रहेंगे.

 

कितनी खर्चीली है प्रोसेस?

जिस तरह ट्रांसप्लांट किए गए बालों का टिकना बहुत सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करता है. उसी तरह इसका खर्च भी अलग अलग फैक्टर पर डिपेंड करता है. अगर आप किसी स्किल्ड और एक्सपीरियंस डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं तो आपको प्रति ग्राफ्ट 50 हजार रु. से लेकर 70 हजार रु. तक की फीस देनी पड़ सकती है. ये हो सकता है कि आप ये प्रोसेस कम खर्च में भी करवा पाएं. लेकिन प्रोसेस करने वाला अनुभवी नहीं है तो हो सकता है ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया जल्दी धोखा दे जाए. ऐसे में सस्ता इलाज महंगा पड़ने की संभावना बढ़ सकती है.

 

यह भी पढ़ें