HairStyles For Girls: शादी हो या कोई भी फंक्शन लड़कियां अपने आप को सुंदर दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. ड्रेसअप होने के साथ-साथ मेकअप का भी पूरा ध्यान रखती हैं. अगर बात की जाए बालों की तो इस मामले मे हमेशा लड़कियों बालों के स्टाइल्स को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं. किसी भी लुक को पूरा करने के लिए सबसे जरुरी रोल हेयरस्टाइल की ही होता है. अगर हेयरस्टाइल सही नही है तो आप चाहे कितनी भी सुंदर ड्रेस क्यूं ने पहन लें आप अच्छी नहीं दिखाई देंगी. एक खराब हेयरस्टाइल की वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है. आज हम आपको शादी में तैयार होने के लिए कुछ हेयरस्टाइल बताएंगे जिससे आपको तैयार होने में काफी मदद मिलेगी.
शादी में कौन-सा हेयरस्टाइल रहेगा आपकी ड्रेस के साथ बेस्ट
शादी में किसी भी ड्रेस के साथ अगर आप अपने बालों को थोड़ा मैसी लुक दें और उसमें थोड़ा ट्वस्टि करें. तो इस बार शादी में ड्रेस को पहनने के बाद आप हाई मैसी बन ट्राई कर सकती हैं. साड़ी या लहंगे के साथ भी इस हेयरस्टाइल को आप बना सकती हैं. इसके अलावा ड्रेस के साथ एक बेहद प्यारा हेयरस्टाइल है क्लासिक शिनियोन ये एक ऐसा स्टाइल है जो आसाना से बन सकता है. इसे लेकर अच्छी बात ये है कि आप सभी तरह के कपड़ों के साथ भी इसे बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए बस अपने बालों को ढीला लो-साइड में बांधे. इसके बाद पोनीटेल के साथ ट्विस्ट करके पोनी के चारों तरफ लपेट लें. बस यह जूड़ा खुले ना इसके लिए इसमे पिन सेट कर लें.
आपको ट्राई करने चाहिए ये आइडियाज
शादी में ज्यादातर लड़कियां ट्रेडिशनल ही पहनती हैं. ऐसे में ट्रेडिनेशनल आउटफिट के साथ आप क्लासिक फिशटेल ब्रैड ट्राई कर सकती हैं. इसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करने के लिए मैचिंग जूलरी और पिन से सजा सकते हैं. यह हेयरस्टाइल शाम की किसी पार्टी के लिए भी बेस्ट लगेगा. पोनीटेल तो लड़कियां शुरु से ही करती हैं, लेकिन क्यूं न इस बार आप पोनीटेल को स्टाइल करके किसी फंक्शन में ही ट्राई कर लें. आप पोनीटेल का नया लुक क्रिएट करके इसे किसी ऐथनिक ड्रेस या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस के साथ आज़मा सकती हैं. पोनीटेल को साइड वाली स्टाइल या खजूर के डिजाइन में या फि हाई पोनी किसी भी तरह से बनाकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.