Haldi Caremony Styling Tips:  शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे मे हर लड़की अपने शादी के सभी फंक्शन में सुंदर दिखना चाहती है. वहीं आजकल शादी से पहले हल्दी का फंक्शन भी धूमधाम से करते हैं. हल्दी के दौरान पीले कपड़े न सिर्फ फैशन के नजरिए से  काफी अच्छा लगता है बल्कि पीले रंग के साथ ज्वैलरी भी काफी अच्छी लगती है. ऐसे में अगर आप भी पीले रंग के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन टिप्स को करें फॉलों.


हल्दी सेरेमनी पर पीले रंग के कपड़े क्यों पहनें जातें हैं-


हल्दी छुड़ाना काफी मुश्किल हो सकता है इसिलए इस दिन लोग पीले रंग की ड्रेस ही पहन लेते हैं. ऐसे में आप पीले के अलग-अलग शेड्स चुन सकती हैं. ऐसे में अगर आपको पीला रंग नहीं पहनना है तो आप क्रीम या कोई और लाइट कलर पहन सकती हैं.


हल्दी सेरेमनी टिप्स


1-अगर आपकी हल्दी सेरेमनी है तो आप स्वीव्स कट सिंपल और प्लेन लहंगा-चोली पहन सकती हैं जिसके किनारे पर गोल्डन या सिल्वर कलर बॉर्डर हो.


2-हल्दी सेरेमनी पर पटियाला सलवार के साथ शार्ट कॉटन कुर्ती भी बेहद स्टाइलिश लगेगी.पटियाला सूट के साथ आप कोई लाइट दुपट्टा कैरी करना अच्छा ऑप्शन रहेगा.


3- आपको अगर साड़ी पहननी है तो पीले रंग की सिम्पल साड़ी पहनें या फिर लाल, नांरगी रंग की साड़ी भी काफी अच्छी लगेगा. वहीं इसके साथ आप मैचिंग पर्ल ज्वैलरी या फूलों की ज्वैलरी भी काफी ट्रडिंग लगेगी.


इन चीजों से बचें-


हैवी दुपट्टा- हल्दी के मौके पर दुपट्टा आपके लिए आफत बन सकता है. इसलिए लाइट स्टोल या स्कॉर्फ तक ठीक है लेकिन हैवी दुपट्टा लेने से बचें.


स्टोन, हैवी ज्वैलरी- स्टोन या हैवी पर अगर हल्दी लग गई तो आपको दिकक्त हो सकती हैं.


ये भी पढे़ं


Wedding Budget Saving Tips : शादी के बढ़ते बजट को समझदारी से इन 4 खर्चों से कर सकते हैं कम, जानें


Arranged Marriage Benefits: अरेंज्ड मैरिज कपल्स में शादी के कितने दिन बाद हो जाता है सच्चा प्यार, जानें