Halloween 2021: क्यों डरावने तरीके से मनाया जाता है हैलोवीन? जानें इसके बारे में सब कुछ
Halloween 2021: मान्यता है कि इस दिन घर के बाहर की गई डेकोरेशन को बिल्कुल भी खराब नहीं करना चाहिए. अन्यथा परिणाम बुरा हो सकता है.
Halloween 2021: हेलोवीन अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मनाया जाता है. लेकिन इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी. यह दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है. इसलिए सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है. कथाओं के अनुसार आइरिश लोग हैलोवीन पर जैक ओ लैंटर्न बनाते हैं.
जानें क्यों है यह परंपरा
वहीं गौलिक परंपरा को मानने वाले लोग एक नवंबर को अपना न्यू ईयर मनाते हैं. लेकिन एक दिन पहले की रात यानी 31 अक्टूबर की रात को हेलोवीन पर्व के नाम से मानते हैं. इस दिन लोग डरावने पकड़े आते हैं . मान्यता है कि इस दिन जब स्प्रिचुअल दुनिया और हमारी दुनिया की दीवार काफी कमजोर हो जाती है तब अतृप्त या फिर बुरी आत्माएं धरती पर प्रवेश करती है और वह इंसानों को नुकसान पहंचाने का प्रयास करती है.लोग कद्दू को खोखला करके उसमें आंख, नाक और मुंह बनाते हैं और अंदर मोमबत्ती रखते हैं. जिसके घर के बाहर या फिर पेड़ों पर लटका दिया जाता है. जिसके बाद उसे दफना दिया जाता है. बच्चे इस दिन पड़ोसी और रिश्तेदारों से चॉकलेट्स लेते हैं. कई देशों में इसकी अलग-अलग प्रथा है. मान्यता है कि इस दिन घर के बाहर की गई डेकोरेशन को बिल्कुल भी खराब नहीं करना चाहिए. अन्यथा परिणाम बुरा हो सकता है.
आत्मा की शांति के लिए मनाते हैं यह त्योहार
पश्चिमी देशों में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए इस त्यौहार को मनाया जाता है. वैसे तो लोग त्यौहारों में नए-नए कपड़े पहनते हैं, लेकिन इस त्यौहार में लोग ऐसे कपड़े और मेकअप करते हैं जिससे वो डरावने लगें. हर साल ये त्योहार 31 अक्टूबर को ही मनाया जाता है. ईसाई इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. हैलोवीन (Happy Halloween) को Hallows Eve, All Saints Eve, All Hallow Evening, All halloween भी कहा जाता है. इस त्यौहार को दुनिया भर में कई जगह गैर-ईसाई लोग भी धूमधाम से मनाते हैं.
वेशभूषा डरावनी क्यों ?
हेलोवीन पर लोग डरावनी वेशभूषा पहनते हैं और जमकर पार्टी करते हैं. इस दिन दोस्त और परिवार मिलकर कई गेम खेलते हैं. ऐसा ही एक गेम है एप्पल बोबिंग. जहां पानी के टब में एप्पल रहते हैं. जो दांत से सबसे पहले बाहर फेकता है वो विनर होता है. लोग तरह-तरह से हैलोवीन पर एन्जॉय करते हैं.
ये भी पढ़ें.
Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे