नवरात्रि में कुछ लोग पूरे 9 दिन का उपवास करते हैं. ऐसे में हर रोज कुछ ऐसा खाना चाहिए, जिससे आपको एनर्जी मिलती रहे. व्रत में आप हलवा और खीर बनाकर खा सकते हैं. उपवास में हलवा खाने से शरीर को ताकत मिलती है. आप लौकी का हलवा खा सकते हैं. व्रत में आप सेब का हलवा बनाकर भी खा सकते हैं. वहीं कुछ लोग व्रत में कद्दू का हलवा बनाकर भी खाते हैं. ये तीनों हलवा बनाने में बेहद आसान हैं. आइये जानते हैं व्रत में कौन-कौन से हलवा खा सकते हैं. कैसे बनाएं व्रत में खाने वाला हलवा.
व्रत के लिए स्पेशल हलवा रेसिपी
1- लौकी का हलवा- व्रत में लौकी बहुत फायदेमंद होती है. आप लौकी का हलवा बनाकर भी खा सकते हैं. लौकी का हलवा बनाने के लिए लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें. अब गैस पर कड़ाही रखें और उसमें कद्दूकस की गई लौकी रख दें. लौकी की ढ़क दें और जब लौकी गल जाए तो उसमें थोड़ा मावा मिला दें. अगर मावा नहीं है तो लौकी में करीब आधा लीटर फुल क्रीम दूध डाल दें. जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी और इलाइची डाल दें. अब इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. जब हलवा जैसा बन जाए तो आप अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स डाल दें.
2- सेब का हलवा- आप सेब से भी स्वादिष्ट और व्रत में खाया जाने वाला हलवा बना सकते हैं. इसके लिए 2 सेब को छील लें और फिर उन्हें कद्दूकस कर लें. सेब को कड़ाही में रख दें और गैस की फ्लेम हल्की कर दें. अब सेब को हल्का मुलायम होने तक पकाएं. जब सेब पर जाए तो उसमें चीनी डाल दें. जब सेब का हलवा गाढ़ा हो जाए तो अपनी पसंद के मेवा डाल दें. तैयार है स्वादिष्ट सेब का हलवा.
3- आलू का हलवा- व्रत में आप आलू का मीठा हलवा बनाकर खा सकते हैं. इसके लिए आलू को उबाल लें और फिर छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें. अब पैन में 1-2 चम्मच घी डालें और फिर उसमें आलू डाल दें. अब आलू को हल्का भून लें और फिर चीनी और इलाइची पाउडर डाल दें. आलू को हल्का ब्राउन होने तक भून लें. अब इसमें ऊपर से चिरौंजी, कसा हुआ नारियल और किशमिश डाल दें. तैयार है टेस्टी आलू का हलवा.
4- कद्दू का हलवा- व्रत में आप कद्दू का हलवा बनाकर भी खा सकते हैं. कद्दू को कद्दूकस कर लें और फिर कड़ाही में 1-2 चम्मच घी डालकर कद्दू को गलने तक पकाएं. जब कद्दू मुलायम हो जाए तो इसमें थोड़ा दूध या फिर मावा मिला दें. अब इसमें चीनी डालें और पिसी हुई इलाइची डाल दें. अब इसे गाढ़ा हलवा जैसा होने तक पकाएं. तैयाह है टेस्टी कद्दू का हलवा. आप इसमें अपनी पसंद के मेवा डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri Diet Tips: नवरात्रि में रख रहे हैं उपवास? इन चीजों के सेवन से नहीं होगी कमजोरी
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022 Date: भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर कब ? यहां जानें सही डेट, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त