Tips To Improve Handwriting: किसी भी अच्छी और बुरी चीज के लिए कहते हैं कि जैसा बचपन में करोगे या सीखोगे वो जिंदगी भर करोगे या याद रहेगा. इसलिए आज हम इसी से जुड़ी एक बात बता रहे हैं जिसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादातर देखा जाता है और वो है उनकी हैंड राइटिंग(Handwriting). जिसमें अगर बच्चों पर शुरुआत में ध्यान नहीं दिया गया तो वह पूरी लाइफ उसी खराब या अच्छी राइटिंग को फॉलो करते रह जाते हैं. इसलिए आपको शुरुआत में ही उन पर ध्यान देना है. वरना आपके बच्चों के साथ कई ऐसी समस्या आ सकती हैं जिससे आपको भी परेशानी आ सकती है. बच्चों की राइटिंग अच्छी ना होने की वजह से कम मार्क्स आना या फिर उनकी खराब राइटिंग की वजह से स्कूल से कम्पलेन आना आदि.
आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप और किन टिप्स को अपना कर बच्चों की राइटिंग में सुधार(Tips To Improve Handwriting) ला सकते हैं.
पेंसील पकड़ने के तरीके में करें सुधार
सबसे पहले बच्चे के पेंसील पकड़ने के तरीके पर गौर करें. अगर इसमें कोई कमी है तो उसे सबसे पहले सुधारे. मसलन पेंसील को कभी भी ज्यादा ऊपर से नहीं पकड़ना चाहिए या फिर ज्यादा नीचे से भी नहीं. ऐसी कई बातों पर ध्यान दें.
डेली कराएं अभ्यास
बच्चे पर शुरू में ही ध्यान दें वरना समस्या और बढ़ सकती है. इसलिए रोज बच्चे को लिखने का प्रयास कराएं इससे उसके राइटिंग में तो सुधार आएगा ही साथ ही उसके लिखने की अच्छी प्रेक्टिस भी हो जाएगी. इसलिए भी क्लास में टीचर रोज बच्चों को लिखने का अभ्यास कराती हैं.
जल्दी जल्दी में खत्म करना चाहते हैं टास्क
बच्चों की लिखाई पर उन्हें आराम से लिखने की प्रेक्टिस कराएं. अक्सर देखा जाता है कि वह होमवर्क खत्म करने के चक्कर में जल्दी जल्दी खराब राइटिंग में पूरा कर देते हैं. ऐसा बिलकुल भी ना हो इसलिए उन पर पूरी तरह से ध्यान दें.
पेंसिल की नोक पर दें ध्यान
पेंसिल की नोक को हमेशा शार्प रखें. इससे राइटिंग अच्छी बनती है. साथ ही अक्षरों के बीच में गेप का ध्यान रखें. इससे भी राइटिंग अच्छी बनती है.
ये भी पढ़ें:जिन 5 सब्जियों का दीवाना है पूरा हिंदुस्तान, उनका नाता किसी और देश से है!