एक्सप्लोरर
Happy Chocolate Day 2023 Wishes: चॉकलेट से पहले अपने लेडीलव को झटपट सेंड कर दें ये मैसेज, दिल में घुल जाएगी कभी न मिटने वाली मिठास
Happy Chocolate Day 2023 Wishes: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को आप चॉकलेट बुके या बॉक्स गिफ्ट करें, उससे पहले ही एक प्यारा सा मैसेज सेंड कर दें. ताकि उनके दिन की शुरूआत ही मिठास के साथ हो.
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes: चॉकलेट से पहले अपने लेडीलव को झटपट सेंड कर दें ये मैसेज, दिल में घुल जाएगी कभी न मिटने वाली मिठास Happy Chocolate Day 2023 Wishes Messages Images Greetings WhatsApp Status OF Valentines Chocolate Day Shayari Happy Chocolate Day 2023 Wishes: चॉकलेट से पहले अपने लेडीलव को झटपट सेंड कर दें ये मैसेज, दिल में घुल जाएगी कभी न मिटने वाली मिठास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/b29f9ada3192c126fb47bc27cc77b5b81675868826136506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चॉकलेट डे पर भेजें यह स्वीट कोट्स
Source : Freepik
Chocolate Day 2023 Quotes: मौका चॉकलेट डे का है तो मैसेज भी कुछ ऐसा होना चाहिए जो दिल और दिमाग दोनों में मिठास घोल दे. सोचिए जब इस खास दिन की शुरूआत ही एक प्यारे से मैसेज से होगी तो पूरा दिन कितनी मिठास से भरपूर होगा. अब अगर आप किसी खूबसूरत से मैसेज की तलाश में हैं तो अलग अलग सोशल मीडिया साइट्स और ग्रुप्स को खंगाल खंगाल कर परेशान मत होइए. क्योंकि, यहां हम चॉकलेट डे से जुड़े कुछ प्यारे से मैसेजेस पेश कर रहे हैं. जिन्हें सेंड कर आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं.
ये दिन है बहुत ही मस्ताना
चॉकलेट्स का मैं भी हूं बड़ा दीवाना
ऐ मेरे प्यार अब तो आ भी जाओ
मिलजुल कर मेरे साथ चॉकलेट खाओ
हैप्पी चॉकलेट डे
चॉकलेट डे की खुशियां तुम संग यूं बना लूंगा
थोड़ी चॉकलेट तुम खाना, थोड़ी मैं खा लूंगा
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
आज के दिन जमकर चॉकलेट खाओ यारों
कोई मीठी सी बात फिर सुनाओ यारों
कब से दिल बेताब है आपके इश्क में
सच है तो फिर गले लगा लो यारों
हैप्पी चॉकलेट डे
दिल तो है चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम बन जाओ ड्रायफ्रूट की टॉपिंग
लाइफ होगी कुरकुरी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए पार्टनर तेरे जैसी
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
चॉकलेट सा मीठा ये तेरा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार ही बहार
तेरे प्यार की मिठास से सजा है संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करता / करती हूं अपने प्यार का इजहार
हैप्पी चॉकलेट डे
गुलशन से चुरा कर गुल ने गुलफाम भेजा है
सितारों ने भी तो आसमां से खास सलाम भेजा है
हैप्पी हैप्पी हो चॉकलेड डे
हमने एडवांस में ये पैगाम भेजा है
हैप्पी चॉकलेट डे
त्योहार फिर से ये प्यार का आया है
संग अपने ढेरों खुशियां लाया है
न रह जाए इश्क का रंग फीका
चलो कर लें चॉकलेट से मुंह मीठा
हैप्पी चॉकलेट डे
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)